First Woman Naval Helicopter Pilot : कहते है कि एक औरत किसी मर्द से किसी दर्जे पर कमतर नहीं होती है। जब वह एक बंदे को पैदा कर सकती है तो फिर इस दुनिया में सब कुछ कर सकती है। लेकिन हमारे पुरुष प्रधान समाज ने महिलाओं को हमेशा ही आगे बढ़ने से, उड़ने से रोका और टोका है। लेकिन भारत की एक बेटी ने अपने पंख खोल दिए है। अब वह भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) बन चुकी है। जी हां, हाल ही में नौसेना एयर स्टेशन आईएनएस राजाली (INS Rajali) में एक पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय नौसेना के सभी 21 हेलीकॉप्टर पायलटों को सम्मानित किया गया। इसी आयोजन में देश को First Woman Naval Helicopter Pilot भी मिल गई है। हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म फाइटर में भारतीय वायु सेना की महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनी दीपिका पादुकोण (मीनल राठौड़) ने कई लड़कियों को सपने देखने की आजादी दी है।
यह भी पढ़ें : Indian Navy 2024: एक आवेदन करने से मिलेगी घर बैठे सरकारी नैकरी, जल्द करें आवेदन
कौन है देश की पहली नौसेना महिला हेलीकॉप्टर पायलट
नौसेना में महिलाओं के लिए करियर के अवसरों को उजागर करते हुए सब-लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव ने भारत की पहली महिला नौसेना हेलीकॉप्टर पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) के रूप में स्नातक डिग्री हासिल करके नया इतिहास रच दिया है। फिल्मों में तो हमने दीपिका का किरदार देखा ही है, लेकिन असल में अनामिका ने उन लाखों लड़कियों को सपने देखने का मौका दिया है जिन्हें घरवाले केवल अगले घर जाने के लिए चूल्हा चौका करने के लिए ताने मारते रहते हैं।
SLt Anamika B Rajeev achieves the distinction of being Indian Navy’s first woman helicopter pilot as she received her ‘Golden Wings’ from Vice Admiral Rajesh Pendharkar,FOC-in-C,#ENC at the passing out parade at #INSRajali.#Inspiration#IndianNavy #WomenlnAviation https://t.co/0mIvwcHy2E pic.twitter.com/j4Pz2hVNBf
— INS RAJALI (@IN_RAJALI) June 8, 2024
भारतीय नौसेना और सशस्त्र बलों से संबंधित खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
कौनसे हेलीकॉप्टर उड़ाएगी हमारी उड़न परी
इसी परेड (INS Rajali) में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से पहले कमीशन प्राप्त नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट जामयांग त्सेवांग को भी हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में स्नातक की उपाधि प्रदान की गई। देश की पहली महिला पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) को भारतीय नौसेना ने सी किंग्स, एएलएच ध्रुव, चेतक और एमएच-60आर सीहॉक्स जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें : ‘भारतीय नौसेना’ ने दिखाई ताकत, विदेशी जहाज को डकैतों से बचाया
#POP on 07 Jun 2024 at INS Rajali, Tamil Nadu marked the graduation of 102nd Helicopter Conversion Course & completion of Stage I training for the 4th Basic Helicopter Conversion Course. 21 officers received the prestigious “Golden Wings”. (1/2)
More: https://t.co/tjcqVHivf6 pic.twitter.com/yyUs2b3XIE
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) June 8, 2024
कहां होती है इन पायलट्स की ट्रेनिंग
सब-लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट (First Woman Naval Helicopter Pilot) बन चुकी हैं। उन्होंने तमिलनाडु के अराक्कोनम (INS Rajali) में कठोर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिष्ठित ‘गोल्डन विंग्स’ का खिताब भी अपने नाम किया है। नेवी का हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण स्कूल आईएनएस राजली, अरक्कोणम (INS Rajali Arakkonam) में है जो तमिलनाडु राज्य में है। यहां पायलटों को नौसेना की विभिन्न फ्रंट-लाइन परिचालन इकाइयों जैसे टोही, निगरानी, खोज और बचाव और समुद्री डकैती रोधी में कठिन ट्रेनिंग दी जाती है।