जयपुर। नरेन्द्र मोदी 9 जून 2024 को सायं 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह को विशेष बनाने के लिए कई तरह के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को भी बुलाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने आमंत्रित नेताओं को आमंत्रण पत्र भेज दिए हैं तथा कुछ ने अपनी सहमति भी दे दी हैं।
ये विदेशी नेता आएंगे शपथ ग्रहण समारोह में
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई सूचना में बताया गया है कि अब तक कई विदेशी नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है। इन नेताओं की लिस्ट इस प्रकार है
यह भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट से लेकर सस्टेनबल आय तक, Modi 3.0 सरकार के तीसरे टर्म में ये हैं चुनौतियां
- श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे
- मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु
- सेशल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
- मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार
- नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पा कमल दहल ‘प्रचंड’
- भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे
यह भी पढ़ें: मुर्गा भात खाकर 500 रुपये में वोट देते हैं बिहारी, पढ़िए Prashant Kishor ने क्या कहा
यह रहेगा शेड्यूल
सभी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष अलग-अलग समय पर नई दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरेंगे। दो बांग्लादेश और सैशल्स के राष्ट्राध्यक्ष 8 जून 2024 (शनिवार) को ही आ जाएंगे, जबकि शेष शपथ ग्रहण की तारीख वाले दिन यानि 9 जून 2024 (रविवार) को ही देश में पहुंचेंगे। इस दौरान पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी के सभी प्रमुख होटल लीला, ताज, आईटीजी मौर्य और ओबरॉय आदि के चारों और सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही सख्त कर दी गई है।
राजनीति से जुड़ी रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।