शून्य से शिखर तक सिर्फ मां……. गीतों का मिलन में मां के प्यार भरे गीतों से मां का प्यार हुआ गुलजार
मां तुझे ढूंढू कहां मां तुझे ढूंढू कहां…., मधुबन खुशबू देता है सागर सावन देता है……, तेरा सितारा हूं मां……, मां बच्चों की जां होती है………., रब से बढ़कर है तू मां …….जैसे मां के प्यार से ओतप्रोत और ममता से भरे गानों के साथ माॅर्निंग न्यूज और ईवनिंग प्लस की ओर से शनिवार दोपहर मां शून्य से शिखर तक गीतों का मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कई नामचीन सिंगर्स ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। हर किसी ने अपनी मधुर आवाज में मां से जुड़े गीतों को अपनी आवाज दी। जिससे माहौल ममतामयी बन गया। सभी ने मां से जुड़ी अपनी यादों के साथ गीत गाए।
यूं तो सभी का मानना है कि दुनियां में मां का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है जो हर इंसान की जिंदगी में खास अहमियत रखता है। इस रिश्ते के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता। क्योंकि मां की ममता के साये में ही हर इंसान अपना जीवन जीता है। फिर भी मां के प्यार और उसके सम्मान को बयान करने के लिए मदर्स डे का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में माॅर्निंग न्यूज और ईवनिंग प्लस की ओर से गीतों का मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गीतों का मिलन कार्यक्रम में संजय शर्मा, अपर्णा बाजपेई, संध्या असवाल, लक्ष्मण वाधवानी, रजनी कोठारी, चैतन्य तिवारी, अर्चना शर्मा, रुबीना खान, कल्पना माहेश्वरी, कशिश शर्मा, कीर्ति तिवारी आदि ने अपनी आवाज से माहौल को खुशनुमा बना दिया। संजय शर्मा ने जहां अपनी मां का पसंदीदा गाना मधुबन खुशबू देता है प्रस्तुत कर अपनी मां से जुड़ी यादों को ताजा किया। वहीं अपर्णा बाजपेई ने मेरे हंसने रोने पर बलिहारी है तू मां गाना गाकर अपनी मां को याद किया। वहीं सुरीली आवाज की धनी संध्या असवाल ने भी मां मुझे तेरे आंचल में रहना है गाने से मां के आंचल को याद किया। इसी तरह रजनी कोठारी ने अपने गाने से मां को रब से बढ़कर बताया। युवा सिंगर चैतन्य तिवारी ने माई तेरी चूनरिया लहराई गाकर सभी की वाहवाही बटोरी तो कशिश शर्मा ने मेरी प्यारी अम्मी जो है गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। रुबीना खान ने भी मां के प्यार और मजबूत सहारे के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और लुकाछिपी बहुत हुई सामने आ जा ना प्रस्तुत किया।
जिसके बाद कल्पना माहेश्वरी ने उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया था ना, कीर्ति तिवारी ने तू कितनी अच्छी है ओ मां और अर्चना शर्मा ने तकदीर वाले हैं जो मां के करीब हैं से मां के प्यार और उसकी महिमा को बयां किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी सिंगर्स का माॅर्निंग न्यूज और ईवनिंग प्लस के समूह संपादक डाॅ. उरुक्रम शर्मा ने स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका शर्मा ने किया।