Rajasthan Politics : राजस्थान में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और दोनों ही दल अपनी जीत का दावा ठोक रहे है। लेकिन इस जीत के बाद भी कुछ ऐसे फैसले होंगे राजस्थान की राजनीति में बड़ा कदम साबित हो सकते है। कांग्रेस में पायलट और बीजेपी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। क्योंकि विधानसभा चुनावों में दोनों ही नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद बीजेपी ने सीएम के नाम भजनलाल शर्मा को चुनकर पूरा खेल बदल दिया। विधानसभा चुनावों के बाद पायलट और राजे के भविष्य को लेकर चर्चा होती है और उनको अब क्या जिम्मेदारी मिलेगी इसको लेकर भी चर्चा है।
इस चुनाव के बाद राजस्थान के कई नेताओं के भविष्य का फैसला होगा और कांग्रेस में तो इस बार खराब प्रदर्शन करने वाले नेताओं को घर बैठने का आदेश दिया जा सकता है। वहीं बीजेपी में खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्री भी इसकी चपेट में आ सकते है। लेकिन सबसे ज्यादा पूर्व सीएम वसुधंरा राजे की हो रही है क्योंकि इस बार उनको ना तो सीएम बनाया और ना ही कोई मंत्री पद दिया। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि राजे को अब केंद्र में बुलाया जा सकता है और आने वाले समय में उनको राज्यसभा के जरिए मोदी सरकार में बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता है। लेकिन भविष्य में क्या होगा इसका हम अनुमान नहीं लगा सकते लेकिन 4 जून के बाद राजे को लेकर फैसला जरूर होगा।
राजस्थान की राजनीति से जुड़ी ज्यादा खबरों की जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
कांग्रेस भी पायलट को लेकर बड़ा फैसला करने की तैयारी में क्योंकि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की दमदार वापसी होती दिख रही है। इसका श्रेय पायलट को जाएगा और ऐसा होता है तो उनको राजस्थान की कमान सौंपी जा सकती है। गहलोत और पायलट की जंग इतनी आसानी से खत्म नहीं होगी और ऐसे में अब 4 जून का इंतजार करना होगा। अगर इस बार पायलट को लेकर आलाकमान कोई फैसला नहीं करता है तो पायलट भी बड़ा कदम उठा सकते हैं जो कांग्रेस के लिए नुकसानदयक साबित हो सकता है।
राजस्थान में बीजेपी के नेताओं पर भी गाज गिर सकती है क्योंकि इस बार बीजेपी को 25 सीटों पर जीत नहीं मिलने का दावा किया जा रहा है। क्योंकि इस बार मतदान प्रतिशत भी पिछली बार की तुलना में कम हुआ है और इसका ज्यादा नुकसान बीजेपी को होता दिख रहा है। ऐसे में 4 जून के बाद बीजेपी आलाकमान कुछ नेताओं पर बड़ा फैसला लेगा।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…