भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 की बैठक सोमवार से जम्मू-कश्मीर में शुरु होने जा रही है। जो कि 24 मई तक चलेगी। इस पर्यटन कार्य समूह की बैठक में 60 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारत की अध्यक्षता में होने वाली यह तीसरी जी-20 बैठक है। अरब इंफ्लुएंसर अमजद ताहा ने भारत की तारीफ करते हुए कहा यह स्विट्जरलैंड या ऑस्ट्रिया नहीं है यह भारत है। जम्मू-कश्मीर पृथ्वी पर स्वर्ग है जिसने पृथ्वी की रक्षा की है।
TOP TEN – 22 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 मई से 24 मई तक टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण फिल्म पर्यटन को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही बैठक में टूरिज्म को लेकर नए आइडिया शेयर किए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
जम्मू-कश्मीर में होने वाली पर्यटन कार्य समूह की बैठक के सफल आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है। आयोजकों ने इसके लिए तीन स्तरीय अभेद्य घेरा बनाया है। पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर बीएसएफ अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है और स्पेशल वाटर विंग ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। डल झील सहित अन्य जल स्त्रोतों में नेवी के मरीन कमांडों मोर्चा संभाले हुए है।
चीन सहित इन देशों ने बनाई दूरी
एक ओर जहां इस टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में 60 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे है वहीं कुछ देश ऐसे भी है जिन्होनें इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इनमें पहले नंबर चीन है। चीन ने जम्मू-कश्मीर में होने वाली इस बैठक का विरोध किया और इससे दूरी बनाई है। चीन के अलावा तुर्कीये और सऊदी अरब ने भी मीटिंग में शामिल होने के लिए रजामंदी नहीं दी।