देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे दो दिवसीय G-20 सम्मेलन (G-20 summit Delhi) से पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस सम्मलेन में दुनियाभर के राष्ट्रध्यक्ष शामिल होने वाले है, जो लगातार दो दिन (9 और 10 सितंबर) को दिल्ली में ही रहने वाले है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से मेहमानों के लिए लग्जरी व्यवस्थाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक नया राजनीतिक दांव खेलते हुए बड़ा फैसला लिया हैं।
यह भी पढ़े: G-20 में राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को परोसे जाएंगे जोधपुर के खाखरे, मठरी और बाजरे के लड्डू
केंद्र सरकार के इस राजनीतिक दांव के बारे में बताते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने कहा है कि 'जी-20 समिट के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पत्र में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' शब्द की जगह पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' शब्द का इस्तेमाल हुआ हैं। जयराम रमेश ने दावा किया कि इंडिया शब्द जानबूझकर हटाया गया है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा "इसके अनुच्छेद 1 में कहा गया है कि भारत, जो कि इंडिया था, वह राज्यों का संघ है। लेकिन अब तो राज्यों के संघ पर भी हमला किया जा रहा है।" गौरतलब है कि देश में मोदी सरकार को आगामी चुनावों में सत्ता से बेदखल करने के लिए बने विपक्षी महागठबंधन का नाम INDIA रखा गया है। जिसके बाद से ही केंद्र सरकार विपक्षी गठबंधन पर तरह-तरह से निशाना साधने का प्रयास कर रही है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…