- जी20 Summit
- 7 सितंबर से 10 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक रूट
G20 Advisory: दिल्ली सरकार ने की बिना बोले राजस्थानियों की गाड़ियां बंद। नहीं आने देगी राजधानी की सीमा में। यह पाबंदी 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच में होगी। इस बीच में आप भी ऐसा प्लान बना रहे हैं। तो फोरव्हीलर का प्लान छोड़ दें। जी20 Summit के कारण 7 सितंबर से 10 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में दूसरे राज्यों के कमर्शियल और भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में आप भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो अपने प्लान में बदलाव कर दें।
राजस्थान कोे क्यों किया किनारे
दिल्ली पुलिस की ओर से भिवाड़ी व अलवर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। विभाग की ओर से मिली सूचना के आधार पर अभी तक कोई ऐसी कोई सूचना नहीं होने की बात कही जा रही है। वहीं गुड़गांव में कई कर्मचारियों को तो इस समय वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है। दिल्ली जयपुर हाइवे से हर दिन निकलने वाले करीब 16 हजार वाहन प्रभावित होंगे।
दिल्ली में जी 20 समिट 8 सितंबर से शुरू होनी हैं। जहां विदेशी मेहमान दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आएंगे। जहां से वे दिल्ली-जयपुर हाईवे के रास्ते निकलेंगे। इसी रूट से राजस्थान और गुजरात से जाने वाले वाहन भी दिल्ली जाते हैं। जिससे कई बार यहां लम्बा जाम भी लगता है। ऐसे जाम से होने वाली परेशानी से विदेशी मेहमानों को बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
यह भी पढ़े: जयपुर ड्रोन उड़ाया तो खैर नहीं, पुलिस ने जारी किया ये आदेश
यह है पुलिस की एडवाइजरी
पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में सरहौल और डूंडाहेड़ा बॉर्डर से भारी वाहनों को दिल्ली की ओर नहीं जाना है। बस व जरूरी सेवाओं वाले वाहन दिल्ली में आयानगर बॉर्डर से ही प्रवेश कर पाएंगे। धारूहेड़ा-भिवाड़ी से आने वाले भारी वाहन गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस केएमपी की ओर से डायवर्ट रहेंगे। पचगांव से केएमपी के रास्ते से भारी वाहनों का रूट रहेगा। शहर में भी भारी वाहनों को राजीव चौक के एक नाके से डायवर्ट होंगे। सरहौल बॉर्डर से बसें भी आगे नहीं जाएंगी।