देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे G20 Summit में कथित तौर पर बड़ी चूक की घटना सामने आई है। अमरीकी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल एक गा़ड़ी का ड्राइवर सुरक्षा इंतजामों के बीच ही एक अन्य यात्री को होटल पहुंचाने के लिए गाड़ी लेकर चला गया। घटना सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और ड्राइवर तथा कथित यात्री से पूछताछ शुरू कर दी गई हैं।
यह है पूरी घटना
वर्तमान में जो बाइडेन को आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया गया है। वहां से उनके काफिले को प्रगति मैदान तक ले जाने के लिए करीब 60 गाड़ियां का इंतजाम किया गया है। इसमें से कुछ गाड़ियां अमरीका से ही आई हैं जबकि बाकी को भारत में ही किराए की ली गई हैं। इनमें से एक गाड़ी के ड्राईवर के पास एक यात्री की कॉल आई जिस पर वह उसे लेने के लिए चला गया।
ड्राईवर गिरफ्तार, पैसेंजर से भी हुई पूछताछ
गाड़ी पर सुरक्षा पास तथा अन्य सभी जरूरी पास लगे हुए थे। इस वजह से उस गाड़ी को कहीं भी नहीं रोका गया। परन्तु जब वह यात्री को लेकर होटल पहुंचा तो वहां उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। उन्होंने मामला अत्यन्त संवेदनशील होने के कारण तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों औैर सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी।
आनन-फानन में ड्राईवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। गाड़ी में बैठे यात्री से भी कई घंटों तक पूछताछ की गई। घटना के बाद गाड़ी के सभी पास हटा लिए गए हैं और दूसरी गाड़ी को हायर किया गया है।