ओडिशा रेल हादसा आज पूरे विश्व में चर्चित हो गया है। ट्रेन में सफर कर रहे हजारों यात्रियों को अचानक इस दर्दनाक घटना का सामना करना पड़ेगा कभी किसी ने सोचा नहीं था। इस घटना में 290 से भी अधिक लोग अपनी जान गवां चुके है वहीं 900 लोग घायल हो चुके है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए की मदद देने की घोषणा की है।
सैंकड़ों जिंदगियों का आखिरी सफर, कहीं हाथ गिरा तो कहीं पैर, शुरु हुआ ट्रेन एक्सीडेंट पर सियासती बैर
आपको बता दें कि IRCTC की ओर से रेल में यात्रा करने वालों के लिए बीमा भी किया जाता है। अगर यात्रा करने से पहले यह बीमा करवा लेते है तो दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करवा सकते है। जानते रेलवे की इस बीमा राशि से संबधित सारी जानकारी के बारे में।
मोदी सरकार के लिए बस 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों में ही इंसान चलते – आरजेडी
ट्रेन में ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान IRCTC की ओर से यात्रियों को बीमा का ऑप्शन दिया जाता है। इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन मात्र 35 पैसे में 10 लाख रुपए तक का कवर प्रदान करता है। ताकि सफर के दौरान आपात स्थिति में होने वाले नुकसान का कवर हो सके।
टिकट बुक करते समय चुनें बीमा ऑप्शन
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करें। टिकट बुक होने के बाद जब पेमेंट प्रोसेस का विकल्प आएगा तब वहां पर बीमा का भी ऑप्शन मिलता है। हालांकि यह विकल्प ऑप्शनल होता है लेकिन बहुत ही सस्ते बीमा के साथ सबसे अच्छा बीमा कवर होता है। यहां पर 35 पैसे में बीमा कवर मिलता है। खास बात यह कि पीएनआर के जरिए जितने भी पैसेंजर्स के टिकट बुक होते है उन सभी पर यह लागू होता है। आईआरसीटीसी की ओर से दिए जाने वाले इस बीमा कवर में मामूली चोटों से लेकर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु की स्थिति को भी कवर किया जाता है।
कैटेगरी वाइज बीमा राशि
रेल में यात्रा के दौरान चोट लगने पर अगर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है तो उसके लिए 2 लाख रुपए दिए जाते है। वहीं स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 7.5 लाख रुपए और स्थायी पूर्ण विकलांगता के लिए 10 लाख रुपए का कवर दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा मृत्यु होने पर परिवहन के लिए 10 हजार रुपए का कवर दिया जाता है।