जयपुर। एक भैंसा और उसका मालिक इस समय पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि ये भैंसा अपने मालिक को सालभर में 40 रूपये तक कमा के देता है वो भी बिना कुछ किए। घोलू-2 नाम के इस भैंसे के गुण और कीमत जानकर हर कोई हैरान है। ऐसे में हम आपको की घोलू-2 भैंसे में ऐसी क्या खास बात है। तो आइए जानते हैं-
दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़ लें ये नियम, नहीं तो मिल सकती है ये सजाएं
इतनी है घोलू-2
यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में घोलू-2 नाम का एक भैंसा खूब चर्चा में है. 5 फुट 7 इंच के इस भैंसे का वजन 16 क्विंटल है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये लग चुकी है. फिलहाल, इस भैंसे की कीमत के अलावा, इसके डील-डौल देखकर भी लोग हैरान है.
पहले भारतीय गर्वनर की चौथी पीढ़ी ने थामा बीजेपी का दामन, कांग्रेस पार्टी पर फिर टूटा पहाड़
जीत चुका है 6 नेशनल चौंपियनशिप अवॉर्ड
घोलू-2 भैंसे के मालिक हरियाणा के पानीपत निवासी नरेंद्र सिंह हैं. वह इसे लेकर मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि एवं पशु मेले में पहुंचे हैं. घोलू-2 की मां का नाम और रानी, पिता का नाम पीसी 483 और दादा का नाम घोलू है. घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चौंपियन रह चुके हैं. वहीं, घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चौंपियनशिप जीत चुका है. हाल ही में 13 मार्च को घोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का खि़ताब जीत कर आया है.
पीएम मोदी का तेलंगाना का 5वां दौरा, एक बार भी अगवानी करने नहीं आए सीएम KCR
मालिक को कमाकर देता है 40 करोड़
पशुपालक नरेंद्र सिंह का कहना है कि घोलू-2 भैंसा दिन भर में 30 किलो हरा सूखा चारा ओर 10 किलो चने खाता है. इसके खानपान में हर महीने 30 हज़ार रुपये महीने का खर्चा आता है. वह अपने मालिक को 30 से 40 करोड़ रुपये अपने मालिक को साल में कमा कर भी दे देता है. इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी है.