जयपुर। Glocal University Case : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफियाओं पर एकबार फिर एक्शन मोड में आ चुकी है। इसके तहत अब योगी सरकार ने यूपी के सहारनपुर में मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) को जब्त कर लिया है। यह यूनिवर्सिटी 121 एकड़ में फैली जिसकी जमीन और बिल्डिंग की कीमत 4440 करोड़ रुपये है। इस यह जमीन और बिल्डिंग अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर है। ED ने इसको अवैध खनन केस मामले में कुर्क जा रहा है।
ED का हाजी मोहम्मद इकबाल पर एक्शन
ED ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि यह ट्रस्ट पूर्व MLC हाजी मोहम्मद इकबाल (Haji Iqbal) और उनके परिवार द्वारा मैनेज व कंट्रोल किया जाता है। इसको लेकर जिला कलेक्टर ने कहा है कि जैसे ही हमें आदेश मिलेंगे, इस पर कार्रवाई की जाएगी।
खान माफिया है हाजी मोहम्मद इकबाल
उत्तर प्रदेश के रहने वाले पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल पर खनन के केस चल रहे हैं जिनको लेकर वो फरार है और उसके बेटे जेल में हैं। फिलहाल मोहम्मद इकबाल का कुछ पता नहीं चला है कि वो कहां पर है। वहीं, दूसरी तरफ ED की तरफ से मोहम्मद इकबाल की जमीन व मकान कुर्क किए जा रहे हैं।
4440 करोड़ की यूनिवर्सिटी कुर्क
हाजी इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी की 4440 करोड़ की बिल्डिंग जब्त करने के बाद अब उसें कुर्क करने की कार्रवाई की जारही है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के मुताबिक यूपी के सीएम मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि आपराधिक प्रवृति अपनाते हुए या गुंडागर्दी करके किसी प्रकार की संपत्ति करने वालों पर कार्रवाई की जाए।