उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से आवारा पशुओं के लिए ही एक कानून बना दिया है। हालांकि यह कानून किसानों को होते नुकसान को रोकने के लिए बनाया गया है। इस कानून के तहत यहां आवारा पशुओं को रोकने के लिए यूपी सरकार अब सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले पैनल और बाड़े लगाने की तैयारी कर रही है।
सोलर पावर उपकरण
इस फैसले के बाद कृषि विभाग की ओर से किसानों के खेतों में सोलर पाॅवर्ड फेंसिंग लगाई जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाना है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को सोलर पावर उपकरण लगाने की सब्सिडी भी देने पर विचार किया जा रहा है।
करंट के कारण फसले नहीं होंगी खराब
आवारा पशुओं से उत्तर प्रदेश में किसानों की खड़ी फसलें कई बार खराब हो जाती हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए किसानों के खेतों में सोलर पावर से चलने वाले बाड़े लगाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें फेंसिंग में 6 से 10 वाॅट का करंट दौड़ेगा। ऐसे में आवारा मवेशी फसलें खराब नहीं कर पाएंगे। यही नहीं नुकीले तारों से और तेज करंट से होने वाले नुकसान से भी जानवर बच जाएंगे।