Raj Shekhawat custody: गुराजत के अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर से करणी सेना के नेता राज शेखावत को हिरासत में ले लिया है। गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में घेराव की तैयारी में थे।
परषोत्तम रूपाला ने दिया विवादित बयान
बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के बाद राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। क्षत्रिय समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गुजरात करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने भगवा झंडे और मजबूत लाठियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: राज शेखावत हो सकते हैं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कौन हैं ये
आत्मदाह की चेतावनी
राज शेखावत जयपुर से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे और उन्हें नजरबंद किया है। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और मुख्यालय लेकर गए। राज शेखावत को क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया। शेखावत की पगड़ी उतार दी गई तो वह गुस्सा हो गए और चिल्लाकर बोले, ‘पगड़ी को मत छूना.’। शेखावत ने कहा मुझे और मेरे क्षत्रियों को कमलम तक पहुंचने से रोकेंगे तो मैं आत्मदाह कर लूंगा।
परषोत्तम रूपाला की अभ्रद टिप्पणी
22 मार्च को राजकोट में एक सभा को संबोधित करते हुए, रूपाला ने राजा— महाराजाओं’ ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिए थे और इन ‘महाराजाओं’ ने इन शासकों के साथ रोटी तोड़ी और अपनी बेटियों की शादी भी इनसे करवाई। इसके बाद राजपूत समाज के सदस्यों ने इस टिप्पणी को अपमान बताते हुए उन्होंने भाजपा से रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने का आग्रह किया है।
पहले महिपाल सिंह मकराना की पगड़ी उछाली अब राज शेखावत की पगड़ी उछाली गई !
लगता राजपूत समाज को अपने लोगों के अपमान से कोई फर्क नहीं पड़ता। https://t.co/ac2ODSWFOJ
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) April 9, 2024