जयपुर। गुजराज राज्य के वापी से सनसनीखेज घटना सामने आई है। वापी शहर में दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार में बैठे बीजेपी नेता पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। इस फायरिंग में गंभीर रूप से घायल बीजेपी नेता की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के पूरे इलाके की नाकेबंदी की और हमलावरों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है। मृतक नेता की पहचान वापी तहसील भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल के रूप में हुई है। सूचना पर वलसाड जिले की पुलिस और जिले के भाजपा नेता व नेता मौके पर पहुंचे।
रंजिश में की हत्या
पुलिस के मुताबिक वापी तालुका के बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेश पटेल की हत्या के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है। यह सनसनीखेज घटना उस वक्त हुई जब शैलेश पटेल अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। तभी शूटर बाइक पर आए और घटना को अंजाम देने बाद फरार हो गए। पुलिस रंजिश के साथ दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है। बीजेपी तालुका उपाध्यक्ष सुबह करीब सात बजे पत्नी के साथ शिव मंदिर गए थे। कार से उतरकर पर पत्नी मंदिर के अंदर चली गई तो वहीं शैलेश पटेल कार में बैठकर पत्नी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक उनकी कार के पास आकर रुकी। इससे पहले कि शैलेश पटेल कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। 3 गोलियां लगने से शैलेश पटेल लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़े।
पत्नी ने दरवाजा खोला लहुलुहान पाया
मंदिर से दर्शन करके वापस लौटी पत्नी ने कार का दरवाजा खोला ताे पति को लहूलुहान हालत में देखकर चीख पड़ी। इसके बाद शैलेश पटेल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बीजेपी नेता का परिवार सदमें हैं तो वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…