पुलिस स्टेशन का नाम सुनते ही लोगों को कोई न कोई पुराना हादसा याद आ जाता है। लेकिन क्या ऐसा संभव है कि किसी पुलिस थाने में कई-कई महीनों तक कोई पुलिस केस ही न आएं। ऐसा ही एक पुलिस थाना हमारे देश में भी है। इस थाने में सात वर्षों में केवल 5 मामले आए हैं जिनमें चार मामूली हैं जबकि थाना खुले लगभग 18 वर्ष हो चुके हैं। जानिए इसके बारे में
भारत-चीन सीमा पर मौजूद पिथौरागढ़ में आने वाले सीमा के अंतिम थाना गुंजी भी ऐसा ही एक पुलिस स्टेशन है। यहां पर पिछले सात वर्षों में केवल 5 केस दर्ज हुए हैं। इनमें भी चार केस तो बहुत मामूली थे जबकि एक गंभीर है। इस थाने को 2006 में ओपन किया गया था, तब से इस थाने में पहला केस ग्यारह वर्ष बाद वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था। वर्ष 2027 के बाद अगले चार वर्षों तक यहां फिर कोई केस दर्ज नहीं किया गया एवं आखिरी केस 2022 में दर्ज किया गया था। तब से अभी तक कोई केस नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Ajab Gajab News: पति ने पत्नी को तलाक देने के बाद वापिस मांगी किडनी
इस थाने की सीमा में 15 से अधिक गांव आते हैं जिनमें 4000 से अधिक की आबादी रहती है। इनमें से करीब दो हजार लोग सर्दियों में कहीं न कहीं बाहर चले जाते हैं और सिर्फ दो हजार के लगभग ही यहां पर रहते हैं। यहां आपसी मेलजोल और बातचीत से ही सारे मामले शांति हो जाते हैं। थाने में आठ से दस पुलिसकर्मी भी कार्यरत हैं जो यहां की व्यवस्था देखते हैं।
यह भी पढ़ें: मर कर फिर जिंदा हो गई थी ‘जूली’, देवदूतों से बात कर जाना दुनिया का भविष्य
धारचूला तहसील मुख्यालय से करीब 72 किलोमीटर की दूरी पर यह थाना बनाया गया है। यह थाना पुलिस विभाग का सबसे अधिक ऊंचाई पर चलने वाला थाना माना जाता है। इसकी शुरूआत कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए की गई थी। हर वर्ष जून से अक्टूबर माह के बीच संचालित होता है। बर्फबारी शुरू होते ही यह थाना बंद कर दिया जाता है।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…