जयपुर। उत्तर प्रदेश में हज यात्रा में गए यात्रियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भाजपा व आरएसएस के खिलाफ बद्दुआ मांगते नजर आए हैं। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हज यात्रा के दौरान काबा गए भारतीय हज यात्रियों की बद्दुआ का यह वीडियो है। इसे योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाए गए मोहसिन रजा ने ट्वीट किया। इस ट्वीट के साथ उन्होंने पवित्र काबा में इस प्रकार की बद्दुआ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। ट्वीट में मोहसिन रजा (Mohsin Raza Tweet) ने दावा किया है हज के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नाश के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं।
अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा के दर्शन के लिए खड़े लोगों पर गिरी बालकनी, 8 लोग घायल
मोहसिन रजा ने जताई कड़ी आपत्ति
इस वीडियो पर मोहसिन रजा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस वीडियो से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा समेत तमाम लोगों को टैग कर जांच की मांग की है। मोहसिन रजा ने ट्वीट में लिखा है कि काबा जैसी पवित्र जगह पर इस तरह की हरकत करने वालों की नागरिकता समाप्त कर इनकी मानसिकता वाले देश में भेज देना चाहिए। दरअसल, इन दिनों में मुस्लिम समाज के सबसे पवित्र स्थल काबा में हज यात्रा चल रही है। देश से भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग हज यात्रा पर गए हुए हैं। हज यात्रा पर गए लोग वहां के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। इसमें लोग अपने देश, समाज, परिवार के लिए दुआएं मांगते दिखते हैं। एक वीडियो सामने आई है, जिसमें लोग बद्दुआ करते दिख रहे हैं।
मोहसिन रजा ट्वीट कर दिखाया दिखाया गर्म तेवर
मोहसिन रजा ने ट्वीट किए गए वीडिया में काफी गर्म तेवर दिखाया है। उन्होंने लिखा है कि हज जैसी पवित्र यात्रा और काबा जैसे मुकद्दस जगह पर भी देश विरोधी विदेशी ताकतों के हाथ के खिलौने ये चंद लोग, जिन्होंने अपनी नकारात्मकता वाली सोच का प्रदर्शन किया है। ये लोग देश की भाजपा सरकार और आरएसएस के नाश की बद्दुआ कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इन लोगों की जांच हो।
President Birthday: मुर्मू का आसान नहीं रहा झोंपड़ी से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर
रजा ने की जांच की मांग
ट्वीट में मोहसिन ने मांग की है कि इनके पीछे छिपे हुए लोगों और संगठनों की जांच हो। ऐसे लोगों और संगठनों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इनकी नागरिकता समाप्त करते हुए इन्हें इनकी मानसिकता वाले देश भेज देना चाहिए। मोहसिन रजा ने अपने ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी के साथ ही भाजपा और भाजपा संगठन से जुड़े लोगों को टैग किया है।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…