जयपुर। पौष माह की हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) बेहद खास होती है। आज अमावस्या के मौके पर हनुमान जयंती है जो बहुत ही खास है। हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रुद्रावतार माना गया है। हनुमानजी के कई नाम हैं जिनमें पवनपुत्र, संकटमोचन, बजरंगबली आदि शामिल हैं। हनुमान जी की कई सारी कथाएं भी हैं।
वैसे तो हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। जबकि कई जगहों पर दिवाली से ठीक एक दिन पहले हनुमान जयंती मनाई जाती है। जबकि, दक्षिण भारत के तमिल कैलेंडर के मुताबिक पौष माह में हनुमान जयंती मनाई जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तमिल हनुमान जयंती पौष माह में ही क्यों मनाई जाती है।
यह भी पढ़ें : हनुमानजी की आरती पढ़ें और सुनें
तमिल कैलेंडर के मुताबिक पौष अमावस्या पर हनुमान जी का जन्म हुआ था। जिस वजह से पौष अमावस्या पर हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। पंचांग के मुताबिक पौष अमावस्या 11 जनवरी को मनाई जा रही है और इसी दिन यानि आज तमिल हनुमान जयंती भी है।
यह भी पढ़ें : श्री रामायण जी की आरती हिंदी में यहां पढ़ें
पितृ दोष शांति के लिए करें ये उपाय (Hanuman Jayanti Pitra dosh)
पौष अमावस्या के दिन मनाई जाने वाली हनुमान जयंती पर पितृ दोष से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए हनुमान जयंति पर घर में या फिर मंदिर में रामायण का पाठ करें। इससे पितृ खुश होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा मिलती है।
हनुमान जयंति पर करें सवामणी (Hanuman Jayanti Swamani)
भगवान हनुमान जी को हनुमान जयंती पर सवामणी प्रसाद बनाकर भोग लगाएं। यह कार्य करने से व्यक्ति की हर मनोकामनी पूरी होकर जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
हनुमान जयंति पर भंडारा करें (Hanuman Jayanti Bhandara)
हनुमान जयंती पर भंडारा कराने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। Hanuman Jayanti के दिन पहले हनुमान जी को भोग लगाएं और फिर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। ऐसा करने पर घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती।
हनुमान जयंति पर मिलेगी रोगों से मुक्ति (Hanuman Jayanti Wellness Upay)
अगर आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा है तो हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति जल्दी ठीक होगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…