जयपुर। इस समय राजस्थान के ऊपर चक्रवाती तूफान मोखा की वजह से प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिन से आंधी तुफान का दौर बना हुआ है। इसकी वजह से राज्य में कई जगहों पर तेज हवाओं से साथ बारिश भी हो रही है। इसी बीच हनुमानगढ़-बठिंडा रेलखंड के मध्य तेज आंधी का कारण एक पेड़ रेलवे ट्रेक पर गिर गया। पटरियों पर पेड़ गिरने से रेल संचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के मुताबिक एक ट्रेन को रद्द किया गया है जबकि चार ट्रेनों के मार्गों में बदलाव करना पड़ा है।
इसको लेकर रेलवे मंडल की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी की गई है जो इस प्रकार है—
1. गाड़ी संख्या 04784, सिरसा बठिंडा स्पेशल रेल सेवा रद्द है।
2. गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल सेवा श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया बठिंडा-जाखल-रोहतक-भिवानी होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली रेल सेवा बठिंडा से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया बठिंडा-जाखल-रोहतक होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल रेल सेवा हिसार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-जाखल होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 09604, बठिंडा-जयपुर स्पेशल रेल सेवा बठिंडा के स्थान पर मंडी डबवाली से संचालित होगी।
ये है मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से हनुमानगढ़ और आसपास के इलाके में लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के साथ अचानक तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे धूल भरी आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरना की भी प्रबल संभावना बताई गई है।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…