जयपुर। अंग्रेजी कैलेंडर के new year की शुरूआत हो चुकी है और सभी लोग एक दूसरे को जमकर Bandhaiya दे रहे है। इसके साथ ही ज्योतिष्शास्त्र (Anksashtra) के साथ विज्ञान भी कुछ बड़े दावे कर रहा है और इसी को लेकर हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन को खुशियों से भर देगा।
हम सभी लोग जब अपनी बचत के हिस्से से कुछ खरीदते है तो सबसे पहले GOLD खरीदते है और कहते है कि GOLD भी खरीदेंगे लेकिन 24 कैरेट जीतना शुद्व होगा वहीं खरीदेंगे। ऐसे में 2024 का तर्क भी उसी से जोड़कर बताया जा रहा है कि इसमें 24 का अंक (Anksashtra) है जो बहुत ही शुभ है।
हम सभी लोग दिन-रात मेहनत करते है और इसके पीछे की वजह है जल्दी कामयाबी पाना। लेकिन 24 hours काम करने के बाद भी कई बार हमें अपनी पसंद का परिणाम नहीं मिल पाता है ऐसे में नए साल 2024 इसको बदलने जा रहा है। क्योंकि 24 का योग अब आपके जीवन में बहुत बड़े बदलाव का संकेत लेकर आया है।
हम सभी लोगों को इस बात की जानकारी है कि भगवान विष्णु के 24 अवतार थे और सभी लोग उनकी अलग अलग रूप मे पूजा करते है। अगर आप भी विष्णु के 24 अवतार के नाम का जप करेंगे तो आपकी आर्थिक उन्नति होगी। वहीं 24 अवतार का एक संबंध जैन समाज से जुड़ा है।
यह भी पढ़े: Jyotish Tips: बड़ी से बड़ी समस्या की काट है यह एक उपाय, करते ही दिखेगा असर
हमारा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक च्रक जब अपनाया गया था तो इसके पीछे कई कारण थे। लेकिन 2024 में इस कारण का सबसे बड़ा महत्व है कि आप का किया हुआ कोई भी काम india के विकास में किसी ना किसी प्रकार से योगदान करेगा। 24 च्रक का महत्व है उन्नति होना।
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले गायत्री मंत्र का उच्चारण जरूर किया जाता हैं ऐसे में अगर आप भी नए साल में इस मंत्र का उच्चारण करते है तो आपके जीवन में भी खुशियाली आएगी। इस मंत्र में 24 अक्षर है औरnew year में भी 24 का उल्लेख है जो आपके लिए बड़ा शुभ संकेत है।
यह भी पढ़े: Jyotish Ke Upay: इस उपाय से दूर होगा बड़े से बड़ा रोग, आप भी आजमाएं
हिंदू धर्म के साथ अन्य धर्मा में भी अंकों का बड़ा महत्व बताया गया है क्योंकि सम के साथ विषम संख्या को लेकर कई प्रकार की मान्याताएं और धारणाएं बनी हुई है। इसी वजह से new year में 24 का अंक बहुत ही शुभ बताया गया है। यह अंक साल के 12 month में आपके घर में सुख—समृद्धि बनाकर रखेगा।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…