यह भी पढ़ें: TOP TEN – 10 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
जयपुर। 15 अगस्त यानि भारत की आजादी का दिन नजदीक आ चुका है। इस उत्सव को देखते हुए देश में तिरंगे झंडे की मांग बढ़ चुकी है। गौरतलब है कि सरकार पिछले साल की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत इंडिया पोस्ट जोर शोर से लगा हुआ है। ऐसे में आप भी डाक घर से तिरंगा अपने घर मंगवा सकते हैं। यह सर्विस आपके नजदीकी डाक घर के ऑफिस में उपलब्ध कराई गई है। इतना ही नहीं बल्कि डाक घर की तरफ से होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: सफल हुई राहुल गांधी की 136 दिन की तपस्या, खुले लोकसभा सदस्यता मिलने के रास्ते
13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign)
आपको बता दें कि हर घर तिरंगा का जश्न मनाने के लिए डाक विभाग अपने 1.60 लाख डाकघरों के जरिए से राष्ट्रीय ध्वज बेच रहा है। सरकार की तरफ से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। आप नागरिक विभाग की ई-पोस्टऑफिस सुविधा के जरिए राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। इसके तहत ऑनलाइन बुकिंग भी आप करवा सकते हैं। इसमें डिलीवरी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। ये तिरंगा झंडा आपको सिर्फ 25 रुपये में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! अब मोबाइल फोन पर ही देख सकेंगे सभी टीवी चैनल, जानिए कैसे
ऐसे करें तिरंगा झंडा बुक (Indian National Flag Online Booking)
— सबसे पहले पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट epostoffice।gov।in पर जाएं।
— इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान पर क्लिक करें।
— फिर आपको जितने तिरंगा खरीदनें वो चुनें। आप अधिकतम आप 5 तिरंगे झंडे ही खरीद सकते हैं।
— फिर 'Buy Now' पर क्लिक करें।
— फिर अपना मोबाइल नंबर डालें।
— इसके बाद फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसकी सहायता से लॉग इन करें।
— इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें।
— इसके बाद आपका तिरंगा झंडा आपके घर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: सामने आया JioBook का कनेक्शन! जानिए लैपटॉप बैन से अंबानी को नुकसान होगा या फायदा
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा
आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान केंद्र द्वारा लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 76वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था। सरकार की इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…