आम आदमी पार्टी अब आम ना रहकर खास बन गई है। शायद इसी वजह से आजकल राजनीति के गलियारे में आम आदमी के पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के चर्चे अब सुर्खियां बटोरने लगे हैं। 17 अप्रैल को गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इसी गिरफ्तारी के चलते बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता आपस में जुबानी जंग में भीड़ गए हैं। आपको बता दें कि अध्यक्ष गोपाल इटालिया को क्राइम ब्रांच के गिरफ्तार करने का कारण गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी पर टिप्पणी करना था।
दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल के भाषण के 1 दिन बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की जुबानी जंग जग जाहिर हो गई। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल को सिरफिरा तक कह डाला। वही जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि अनपढ़ जमात पार्टी को पैसे और नफरत से सीटें मिली है। गुजरात में आम आदमी पार्टी को मिली 5 सीटें और 40 लाख वोटों से वह घबरा गए हैं।
सोशल मीडिया पर गोपाल इटालिया और नेता हरीश के अलावा संजय सिंह आम आदमी पार्टी तथा अन्य बीजेपी नेताओं के ट्वीट लगातार चलते रहे। ट्वीट में गोपाल इटालिया ने कहा। कल जब मुझे क्राइम ब्रांच द्वारा अरेस्ट किया गया तो राष्ट्रीय स्तर से केजरीवाल जी, संजय सिंह जी, दिलीप पांडे जी, इमरान हुसैन जी समेत सभी नेताओं का सपोर्ट मिला।
हम साथ साथ हैं आम आदमी पार्टी ने कहा
दूसरी तरफ संजय सिंह आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा भाजपा की गुंडागर्दी चरम पर है। गुजरात के लोकप्रिय नेता गोपाल इटालिया को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों तरफ जुर्म जारी है।हमें पता है बीजेपी सरकार अब आम आदमी पार्टी से डरने लगी है। तभी वह आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। उन्हें नहीं पता हम साथ साथ हैं। बीजेपी गुजरात और पंजाब के हाल से बौखला गई है।
क्या पलटवार किया हरीश खुराना ने
इस पर हरीश खुराना ने ट्वीट कर कहा, कल हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। एक सिरफिरे मुख्यमंत्री ने अपनी खींच निकालने के लिए एक 20 मिनट की कहानी सुनाने के लिए दिल्ली की जनता के करोड़ों रुपए खर्च करके एक दिन का सत्र बुलाया। कहीं उन्हें जेल जाने का डर तो नहीं।
हरीश खुराना ने केजरीवाल को सिरफिरा मुख्यमंत्री बताते हुए, कहा आम आदमी पार्टी सीबीआई और ईडी की पूछता से घबरा गई है। केजरीवाल बेबुनियादी मुद्दों को तूल देकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कभी वह प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हैं। तो कभी दूसरों को अशिक्षित और अनपढ़ जमात बताते हैं।
हरीश खुराना यह बात गोपाल इटालिया के ट्वीट के जवाब में कहा।