विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के कारण माहौल अभी भी बिगड़ा हुआ है। हरियाणा सहित गुरुग्राम और राजस्थान के भरतपुर तक हिंसक घटनाएं पहुंच गई है। कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने इस हिंसा का आरोप हरियाणा सरकार पर लगाया है। उन्होनें सीएम मनोहर लाल खट्टर को घेरते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम को पहले से अंदाजा था कि हिंसा होने वाली है। यह सरकार की साजिश है।
क्या डगमगाएगा ईमान! भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं के लिए बनाया राखी स्पेशल प्रोग्राम
इतना ही नहीं सूरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होनें दोनों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था, खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार साजिश के तहत हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही?' इसके साथ ही सूरजेवाला ने एसपी की छुट्टी को लेकर भी सवाल खड़े किए।
बता दें कि हरियाणा के नूंह में भड़की इस हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। भले ही नूंह के बाद हिंसा गुरुग्राम तक फैली और रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और महेंद्रगढ़ में धारा-144 लागू हो गई है। पुलिस प्रशासन ने इस घटना में 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं राज्य में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। खट्टर ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसिया और पुलिस अलर्ट है। उन्होनें लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।