Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन का कार्यक्रम के दौरान भयंकर भगदड़ मची जिसके कारण 27 लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के मुताबिक इस भगदड़ में अब तक 27 लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों की लाशें एटा जिला हॉस्पिटल में हैं। अब योगी सरकार ने इस घटना को लेकर कमेटी गठित की जिसकी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।
#हाथरस: प्रवचन सभा में भगदड़ मच गई और दर्जनों की जान चली गई,उसके बाद अस्पतालो में ढंग की व्यवस्था नहीं है.!!
बड़े सवाल है की प्रवचन सभा की इजाजत किसने दी,LIU क्या कर रहे थे.? सब अस्त व्यस्त है.क्योकि ये लापरवाह प्रदेश है.!!#HathrasAccident pic.twitter.com/FsJJr85fJY
— Gaurav Kushwaha 🪂 (@newswithgaurav) July 2, 2024
हाथरस घटना के लिए योगी ने गठित की कमेटी
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सिकंदराराऊ के पास एक भोलेबाबा का सत्संग चल रहा था जहां गर्मी और उमस बहुत थी। इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई और हादसा हो गया। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को हाथरस भेजा है। उनके अलावा मुख्य सचिव और DGP भी CM ने मौके पर हैं। सीएम योगी के निर्देशानुसार इस घटना की जांच के लिए कमेटी भी गठित की गई है। अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी इस मामले में जांच करेगी। यह कमेटी एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में हुई है।
योगी सरकार देगी मुआवजा
हाथरस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सरकारी अधिकारियों को तत्काल रूप से मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम की तरफ से जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस घटना को लेकर गठित कमेटी की रिपोर्ट आते ही पीड़ित लोगों को नकद राशि व अन्य सुविधाएं राहत के तौर पर देने की घोषणा की जा सकती है। आपको बता दें कि आमतौर पर ऐसी घटनाओं में सरकार द्वारा मृतकों के 1 परिवारों को कम से कम 1 लाख रूपये, घायलों को 50 हजार रूपये व आंशिक रूप से घायलों को 5 से 10 हजार रूपये तक का मुआवजा दिया जाता है।