शराब नीति केस में फंसे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए कई बार अर्जी लगाई लेकिन उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया गया। मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
अब SWIGGY से ग्रॉसरी भी कर सकेंगे ऑर्डर
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की शिकायत पर शराब नीति केस में CBI जांच के आदेश दिए गए थे। सीबीआई ने सिसोदिया और अन्य 13 के खिलाफ 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी। CBI की गिरफ्तारी के बाद से ही मनीश सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है। मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत देखते हुए कोर्ट ने 3 जून को उन्हें पत्नी से मिलने की इजाजत होगी। पत्नी से मिलने के लिए मनीष सिसोदिया को 7 घंटे की जमानत दी गई थी।
चंद्रयान-3 पर टिकी दुनिया की निगाहें, आज भारत का ऐतिहासिक क्षण
CBI के बाद ED ने भी सिसोदिया के खिलाफ सबूत जुटाए और 22 अगस्त 2022 को शराब घोटाले में सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। ईडी ने सिसोदिया पर सबूत छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।