Heat Wave Alert: राजस्थान में गर्मी के तेवर तेज होने शुरू हो गए है और इसके कारण जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 17 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है और आने वाले दिनों पारा 45 डिग्री के पार भी जा सकता है। कई शहरों में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है और यहां पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है।
पारा 45 डिग्री के होगा पार
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 10 मई तक राज्य में गर्मी और तेज होने की संभावना है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की पूरी संभावना है। जयपुर समेत कई शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी कल धौलपुर जिले में रही, जहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ। बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान दर्ज होने की संभावना है।
फलोदी सट्टा बाजार संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम केन्द्र के अनुसार 9 मई को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है। इस हीटवेव की चपेट में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिले भी आएंगे। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं का प्रभाव राजस्थान में ज्यादा होगा।
हीटवेव का अलर्ट
जैसलमेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां सामान्य से ज्यादा तापमान रहने के साथ हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।
जयपुर में 40 डिग्री तापमान
जयपुर में रविवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। कल यहां सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। दोपहर में हल्की गर्म हवा भी चलने से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है। आने वाले दिनों में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।