Hemant Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। (CM Hemant Soren Case LIVE Update) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस्तीफा देने के बाद सोरेन को गिरफ्तार किया है। वह राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा है। (Hemant Soren) सोरेन से पहले उनके पिता शिबू सोरेन और मधु कोड़ा को भी जेल जाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics: कौन है CM सोरेन की कल्पना, जिनके हाथ में होगी झारखंड की कमान?
झारखंड की सियासत में सोरेन फैमिली का दबदबा
जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुजी और दिशोम गुरु के नाम से मशहूर शिबू के बेटे हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत ने गिरफ्तारी से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। (Hemant Soren) सीएम पद की कमान शिबू के भरोसेमंद चंपई के हाथों में दी गई है, लेकिन वह नाममात्र के सीएम है। सत्ता पर दबदबा दिशोम गुरु यानी शिबू सोरेन के परिवार का ही रहेगा
शिबू सोरेन के पीछे पूरा परिवार
शिबू ने जो संघर्ष किया उसी का नतीजा है कि उनका सोरेन परिवार सियासत की भव्य इमारत तैयार करता जा रहा है। (Hemant Soren) झारखंड की सियासत में सोरेन परिवार के दबदबे का अंदाजा हर कोई नहीं लगा सकता। उनके परिवार का हर सदस्य राजनीति में सक्रिय है।
यह भी पढ़ें: झारखंड के शिक्षा मंत्री ने चेन्नई में ली अंतिम सांस, सीएम ने कहा कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया
झारखंड की राजनीति में सोरेन परिवार
झारखंड की सियासत में आदिवासी नेता के रूप में शिबू की एंट्री हुई थी। (Hemant Soren) झारखंड राज्य के गठन के बाद शिबू तीन बार सूबे की सीएम बने और शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन भी दो बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे तो वहीं उनके छोटे बेटे बसंत भी इसी राह पर चल रहे हैं।
परिवार के अन्य लोग
हेमंत की बहन अंजली राजनीति में हैं और उनके बड़े भाई दुर्गा भी विधायक रहे थे। (Hemant Soren) लेकिन दुर्गा सोरेन की साल 2009 में अचानक मौत हो गई थी और दुर्गा की पत्नी सीता विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई। इसके बाद से वह लगातार तीन बार की विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: PM Modi दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश (UAE) में करेंगे हिन्दू मंदिर का उद्घाटन
झारखंड में सोरेन परिवार का सिक्का चलता है
सोरेन परिवार का झारखंड के रामगढ़ और धनबाद समेत कोयलांचल और वनांचल के इलाकों में अच्छी पकड़ है। (Hemant Soren) जेएमएम की स्थापना का ऐलान भी धनबाद में ही हुआ था और इसी वजह से इन इलाकों में सोरेन परिवार का मजबूत माना जाता है।
गिरफ्तारी के बाद JMM पर संकट के बादल
हेमंत मुख्यमंत्री की कुर्सी कल्पना सोरेन को देना चाहते थे लेकिन सीता सोरेन ने इस पर आपत्ति करने की खबर सामने आई हैं (Hemant Soren) ऐसे में अब परिवार को एकजुट बनाए रखने के लिए चंपई को सीएम बनाया गया है।