दिल्ली में रहने वालों को अचानक बिजली का झटका लगा है। दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ा देने से लोगों को करंट लगने जैसा महसूस हुआ। हालांकि नई दरें पूरे दिल्ली में लागू नहीं होगी। पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट (PPAC) के जरिए बढ़ी बिजली की दरें दिल्ली के कुछ ही इलाकों में लागू होगी।
इस तारीख के बाद ITR भरने पर लगेगी 5,000 रुपये की पेनल्टी
इन इलाकों में रहने वालों को चुकानी होगी ज्यादा दरें
दिल्ली में पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट (PPAC) के जरिए बिजली शुल्क बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। इसके बाद बिजली की दरें 10 फीसदी बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली के साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, ट्रांस-यमुना एरिया, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब महंगी दरों पर बिजली लेनी पड़ेगी।
पावर मिनिस्टर ने सुलझाई दरों की गुत्थी
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) की ओर से जैसे ही बिजली दरें बढ़ी सभी दिल्लीवासियों की टेंशन भी बढ़ गई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि यह दरें किन पर लागू होगी औऱ किन पर नहीं। इसे लेकर दिल्ली की पावर मिनिस्टर आतिशी ने बयान जारी कर लोगों का कंफ्यूजन दूर किया। उन्होनें बताया कि जिनका बिल जीरो आ रहा था, उनका बिल अब भी जीरो ही आएगा। लेकिन जिनका बिल 200 यूनिट से ऊपर है या बड़े उपभोक्ता है, उनको 8 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज देना होगा।
बता दें कि दिल्ली इलैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने (DERC) ने पावर डिस्कॉम, BYPL (BSES यमुना) और BRPL (BSES राजधानी) की याचिकाएं स्वीकार कर ली हैं। DERC ने 22 जून के एक आदेश में बिजली खरीद की ज्यादा लागत के आधार पर इन कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया था।