जयपुर। इलेक्ट्रिक बस खरीदने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं, क्योंकि सरकार ने जबरदस्त सब्सिडी देने की घोषणा की है. इसके तहत अब इलेक्ट्रिक बस खरीदने पर सरकार की तरफ से 50 लाख रूपये की सब्सिडी दी जाएगी. यह घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से की गई है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया है. इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इस बजट में सीएम ने ऐलान किया कि हिमाचल में यदि कोई प्राइवेट ऑपरेटर्स इलेक्ट्रिक ट्रक और बस खरीदेगा तो उसे 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.
50 लाख रुपये की सब्सिडी
हिमाचल विधानसभा में सीएम सुक्खू ने बजट के दौरान कहा कि आने वाले वर्षों में हिमाचल में सार्वजनिक परिवहन को ई-परिवहन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत भी निजी बस और ट्रक ऑपरेटर ई-बस और ट्रक खरीदेंगे, उन्हें 50 प्रतिशत की दर से अधिकतम 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. निजी ऑपरेटरों को चार्जिंग स्टेशन के लिए 50 प्रतिशत उपदान मिलेगा. बिजली बोर्ड के सहयोग से इस मसले पर एक विस्तृत परियोजना बनाई जाएगी.
ई-बसों को दिया जा रहा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में एचआरटीसी की 1500 डीजल बसों को चरणबद्ध तरीके से ई-बसों में बदला जाएगा. मौजूदा समय में HRTC के बेड़े में 75 इलेक्ट्रिक बसें और 50 इलेक्ट्रिक टैक्सियां चल रही हैं. इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. सीएम ने अपने गृह क्षेत्र नादौन में ई-बस डिपो बनाने का भी ऐलान किया.
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…