जोधपुर- पाकिस्तान से आए 70 हिंदू परिवार अपने छोटे- छोटे बच्चों के साथ भूमाफियाओं को लाखों रूपए देने के बाद भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है। एक बेहतर जिंदगी और सुनहरे घर का सपना लिए पाकिस्तान से 70 हिंदू परिवार 3 महीने पहले जोधपुर आए थे। सभी परिवारों ने अपनी जीवन की मोटी गाड़ी कमाई भूमाफियाओं को देकर जोधपुर की राजीव विहार कॉलोनी में जमीन खरीदी और मकान बनाकर अपना गुजर बसर करने लगे। लेकिन अब नाजार कुछ और ही है धराशाई हुई इमारत और खुले आसमान के नीचे बिखरे इन परिवारों के सपने इनकी कहानी बया करती है। इन परिवारों की उम्मीदें बिखर चुकी है, ना सर पर छत है और ना कोई और सहारा।
24 अप्रैल 2023 यह वह दिन था जब जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही को अंजाम दिया और अपनी जमीन बताते हैं सभी परिवारों को घर से बेघर कर दिया। परिवार के लोगों ने जेडीए से विनती की हाथ जोड़े मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थिति जस की तस बनी रही और जेडीए अतिक्रमण की कार्यवाही को अंजाम देती रही। परिवार के सदस्यों की आंखों में आंसू थे और घर से बेघर होने पर हताशा।
3 दिन बाद भी सामान बिखरा हुआ
जेडीए की कार्यवाही को अंजाम दे 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी इन परिवारों का सामान आज भी वही बिखरा हुआ है। परिवारों ने कहा बिना किसी पूर्व सूचना के हमें घर से बेघर कर दिया। हम अपना सामान लेकर कहां जाएं। इस पूरे मामले पर जेडीए ने कहा कि कार्यवाही से 15 दिन पहले क्षेत्रवासियों को नोटिस जारी किया गया था। बेघर हुए परिवारों ने स्थानीय थाने में अपने साथ हुई ठगी का मुकदमा भी दर्ज कराया है।