मणिपुर हिंसा के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर का 4 दिन का दौरा किया था। इस दौरान शाह ने मणिपुर में शांति के लिए विभिन्न वर्गों से भी मुलाकात की थी। मणिपुर की स्थिति को देखते हुए अमित शाह ने 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में हिंसा प्रभावित मणिपुर की वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके दी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है’। बुधवार की शाम को असम के सीएम हिमंत बिस्व शर्मा ने अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद में सर्वदलीय बैठक की घोषणा की गई है। बता दें कि शर्मा ने भी कुछ दिनों पहले इंफाल का दौरा किया था।
सोनिया गांधी ने वीडियो मैसेज में शांति के लिए अपील की
मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर शांति की अपील की है। सोनिया गांधी ने कहा कि मणिपुर 3 मई से जातीय हिंसा के कारण जल रहा है। मणिपुर के लोगों पर भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द ही भाईचारे और सौहार्द की परंपरा पर चलकर शांति बहाली की दिशा में कदम बढाएंगे। इस हिंसा ने लोगों का जीवन तहस-नहस कर दिया है।
साथ ही सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि मैं उन सब लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होनें हिंसा में अपने प्रियजनों को खोया है। वीडियो मैसेज में सोनिया गांधी ने कहा कि मणिपुर का इतिहास सभी जातियों, धर्मों और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को गले लगाने वाला रहा है। आपसी भरोसे और सद्भावना से भाईचारे की भावना को पोषित किया जा सकता है लेकिन एक भी गलत कदम नफरत और विभाजन जैसी स्थितियां बना सकता है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…