हनी ट्रैप
खूबसूरत लड़कियों के जाल में फंसाने का काम अब सोशल मीडिया से बखूबी रूप से किया जा रहा है। लेकिन क्या इससे पहले ऐसे मामले नहीं आते थे? हनीट्रैप की घटनाएं समाज में पहले भी होती थी। जब जासूसी के लिए इनका प्रयोग किया जाता था। आज से कई ईसा वर्ष पूर्व भी ऐसी घटनाएं लेख, अभिलेखों में उल्लेखित है।
इस समय हालिया मामला डीआरडीओ साइंटिस्ट का है,जो हनी ट्रैप में फंसे है। वैसे अमेरिका की CIA भारत की RAW, इजरायल की mosad जैसी खुफिया एजेंसियों ने हनी ट्रैप को हथियार बनाकर दूसरे देश की जानकारियां लेने का भरसक प्रयास किया है। इन दिनों देश में हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आम इंसान से लेकर व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, नौकरी पेशा जहां तक की साइंटिस्ट भी इससे अछूते नहीं हैं।
हालिया मामला डीआरडीओ साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर से जुड़ा हुआ है। उनकी आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने साइंटिस्ट की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी। महाराष्ट्र एटीएस ने 3 मई को प्रदीप को पुणे से गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि उन पर पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने का आरोप है।
क्या है आरोप?
डीआरडीओ साइंटिस्ट प्रदीप करूलकर पर आरोप लगा है कि उन्होंने whatsapp, वीडियो कॉल, वॉइस मैसेज के जरिए पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के एजेंट से जुड़े हैं। इसे हनी ट्रैप मामले से भी जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों से पाकिस्तान के एजेंट ने उन्हें फंसाया। साइंटिस्ट पिछले साल सितंबर -अक्टूबर से पाकिस्तानी एजेंट के कांटेक्ट में था।
साइंटिस्ट कुरूलकर के खिलाफ बुधवार को आईपीसी की धारा 1923 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एटीएस ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है। ऐसे साइंटिस्ट की हल्की सी भूल देश पर भारी पड़ सकती है। देश की खुफिया जानकारी अगर लीक हो गई, तो देश की सुरक्षा व्यवस्था पर कितना बड़ा खतरा मंडरायेगा?
डीआरडीओ प्रोजेक्ट
साइंटिस्ट कुरूलकर ने डीआरडीओ के कई अहम प्रोजेक्ट में काम किया है। उनकी प्रोफाइल टीम लीडर एंड लीड डिजाइन की है। मिसाइल से लेकर मिसाइल लॉन्चर समेत कई उपकरणों की सफल डिजाइन और डेवलपमेंट में उनकी भूमिका अहम रही है। उन्होंने निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल, एमआरएसएम, क्यूआरएसएएम तथा एक्सआरएसएएम, जैसी महत्वपूर्ण मिसाइल और सिस्टम का डिजाइन डेवलपमेंट किया है।