केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 18 जून को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मिशन 2024 के तहत पंजाब और हरियाणा में रैली का आयोजन किया। इस दौरान शाह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उसे 3D सरकार बताया। शाह के इस बयान पर हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया है। हुड्डा ने बीजेपी सरकार को 4'D' सरकार बताते हुए उसका मतलब भी समझाया है।
यह है 4D की डेफिनेशन
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा BJP सरकार को 4D बताते हुए उन्हें मतलब भी समझाया। उन्होनें बताया कि पहले डी का अर्थ 'डिवाइड एंड रुल' भाई को भाई से लड़ाओं। दूसरे डी का अर्थ 'धोखा यानी डिसीव' वादा करो और धोखा दो। तीसरे डी का अर्थ 'डाइवर्ट करना' मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना है और चौथे डी का अर्थ 'डकैती' बताया है। हुड्डा ने दूसरे डी का अर्थ बताते हुए बीजेपी के लिए कहा कि 5100 रुपये पेंशन, हर साल 2 करोड़ नौकरी, किसानों की दोगुनी आमदनी, महंगाई कम-अच्छे दिन के वादे कर धोखा दिया है।
हरियाणा BJP सरकार 4D सरकार है:
1. Divide & Rule: भाई को भाई से लड़ाओ
2. Dhokha यानी Deceive: वादा करो और धोखा दो! 5100 रुपये पेंशन, हर साल 2 करोड़ नौकरी, किसानों की दोगुनी आमदनी, महंगाई कम-अच्छे दिन!
3. Divert – मूल मुद्दों से ध्यान divert करो!
4. डकैती यानी Dacoity – जनता की… https://t.co/dnmSz31NAy pic.twitter.com/EG8QNQE39G
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 20, 2023
शाह ने 3D सरकार का यह बताया था फॉर्मूला
अमित शाह ने हरियाणा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की हुड्डा सरकार 3D सरकार थी। पहला D दरबारी, दूसरा D दामाद और तीसरा D डीलरों की सरकार थी। मनोहर लाल खट्टर जी ने यह तीनों D समाप्त कर दिया है।