How to register online complaint in consumer forum: इन दिनों उपभोक्ताओं के साथ ठगी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी उपभोक्ताओं को सर्विस सही नहीं दी जाती तो कभी उनसे ज्यादा पैसा वसूल लिया जाता है। कई जगहों पर अलग तरीके से उपभोक्ताओं का शोषण किया जाता है। ऐसी स्थिति में आप उपभोक्ता अधिकार कानून का सहारा लेते हुए अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं। जानिए कि आप किस तरह ऑनलाइन कम्पलेंट लिखवा सकते हैं।
अगर आपके उपभोक्ता अधिकारों का हनन हुआ है तो आप इसके लिए अपनी नजदीकी कंज्यूमर हेल्पलाइन ऑफिस में जाकर भी रिपोर्ट लिखवा सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो आपके पास ऑनलाइन शिकायत लिखवाने का भी ऑप्शन हैं। इसके साथ ही टोलफ्री नंबर पर भी आप शिकायत लिखवा सकते हैं।
आज के दौर में सभी सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप भी अपनी शिकायत ऑनलाइन लिखवा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल भी बनवाया है। इस पोर्टल पर देश के किसी भी हिस्से में, यहां तक कि दूर-दराज के गांव में बैठा आम आदमी भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
इसके लिए उसे https://www.edaakhil.nic.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी। साथ ही फीस भी जमा करवानी होगी। इसके बाद शिकायतों पर विचार करते हुए उन्हें संबंधित राज्य के उपभोक्ता आयोग को फॉरवर्ड कर दिया जाता है। जहां उपभोक्ताओं की शिकायत पर जरूरी कार्यवाही की जाती है।
अगर आप सीधे ही उपभोक्ता कोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको https://consumerhelpline.gov.in/ पर जाना होगा। यहां पर आपको अपना अकाउंट बना कर उसमें लॉग इन करना होगा। इसके बाद शिकायत दर्ज करवाकर फीस जमा करवाएं। डिटेल्स में अपनी शिकायत और उसका पूरा ब्यौरा डालने के बाद सब्मिट कर दें।
अगर आप ऑनलाइन शिकायत नहीं लिखवा सकते हैं तो आप टोलफ्री नंबर 1800 11 4000 या 1404 या 1915 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत लिखवा सकते हैं। इन नंबरों पर राष्ट्रीय अवकाश के अतिरिक्त अन्य सभी दिनों में सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इनके अलावा आप 8130009809 पर एक SMS भेज कर भी अपनी शिकायत लिखवा सकते हैं। जिसके बाद आपके बाद कंज्यूमर हेल्पलाइन की तरफ से आपसे संपर्क कर आपकी शिकायत दर्ज की जाएगी।
कंज्यूमर मामलों में शिकायत दर्ज कराने के लिए फीस भी भरनी होती है। यह फीस निम्न प्रकार है
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…