बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में वे बिहार में अपना भव्य दरबार लगाने के बाद गुजरात में दिव्य दरबाक के आयोजन की तैयारियां शुरु हो चुकी है। बिहार के बाद गुजरात के सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में अलग-अलग तारीखों में दरबार लगाया जाएगा। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पहला दरबार सूरत में लगाया जाएगा। दरबार लगने से पहले ही उन्हें सूरत के एक डायमंड कारोबारी से चुनौती मिल चुकी है। डायमंड ने कहा कि वो उन्हें 2 हजार करोड़ के हीरे भेंट कर देंगे अगर उनकी एक शर्त पूरी कर दी जाए। धीरेंद्र शास्त्री को वहां कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
कर्नाटक शपथ ग्रहण समारोह, भाजपा और आप नेता NOT ALLOW
सूरत के डायमंड कारोबारी जनक बाबरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि अगर बाबा दरबार में सबके सामने ये बता दें कि डायमंड पैकेट में कितने हीरे है तो बाबरिया बाबा को 2 करोड़ रुपए के हीरे भेंट करेंगे। खबरों के मुताबिक जनक बाबरिया का कहना है कि मैं दरबार में 700 कैरेट का हीरों का पैकेट लेकर जाउंगा। मैं बाबा की चमत्कारी शक्तियों पर तभी यकीन करूंगा अगर बाबा वहां दरबार में मौजूद सभी लोगों के सामने बता दें कि उस पैकेट में कितने हीरे तो मैं वो सारे हीरे उनके चरणों में अर्पित कर दूंगा।
RBI के फैसले का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ा, केजरीवाल ने कहा अनपढ़ पीएम से जनता को नुकसान
बता दें कि इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार 13 मई से 17 मई तक लगाया गया था। जहां लालू यादव ने कहा कि वो बागेश्वर धाम को बाबा नहीं मानते। वहीं तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि देवराहा बाबा के अलावा वो किसी को भी बाबा नहीं मानते। उन्होनें कहा कि उनके पास बिहार के बहुत सारे काम है जिन्हें निपटाना है। इस बयान के बाद लोगों का तेजस्वी यादव के प्रति सम्मान कम होते नजर आया।