शादी हो तो मेहमानों को शराब परोसने का चलन बढ़ रहा है। जिससे कई बार समारोह का मजा किरकिरा भी हो जाता है। यही सब देखते हुए अब उत्तराखण्ड के कुछ गांव की महिलाओं ने बीड़ा उठाया है। यह फैसला लिया है महिला ग्राम प्रधान ने। उन्होंने फैसला लिया है कि यदि शादियों में किसी ने मेहमानों को शराब परोसी तो 51 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। यही नहीं पूरे परिवार का भी गांव से बहिष्कार कर दिया जाएगा।
शराब के सेवन से खराब हुआ माहौल
पिछले कई सालों से झाला, सुखी, जसपुर, बगोरी, मुखबा, धराली आदि गांवों में शराब के सेवन से माहौल खराब हो रहा है। इसे देखते हुए मुखबा गांव की प्रधान शशीकला देवी ने शराब पर लगाम लगाने की ठाानी है। उनका कहना है कि किसी भी परिवार ने यदि शादी में मेहमानों को शराब परोसी तो ऐसे परिवार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जुर्माना और बहिष्कार भी होगा
शादियों में शराब परोसने से कई बार माहौल तो खराब होता है। यह देखते हुए हमने इसे रोकने के लिए ऐसे परिवारों पर 51 हजार का जुर्माना लगाने की और उस परिवार के बहिष्कार की योजना बनाई है। पंच मंदिर गंगोत्री समिति के अध्यक्ष ने भी महिला प्रधानों के इस फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना है कि इससे शादियों में होने वाले झगड़े तो कम होंगे ही साथ में खर्च भी कम होगा।