गुजरात, राजस्थान और एमपी के कुछ इलाकों में भले ही बारिश से तापमान कम हुआ हो लेकिन यूपी-बिहार में लोग भयंकर गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए भी खुशखबरी दे दी है। बिहार-यूपी में भीषण गर्मी के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। तेज गर्मी से परेशान लोगों को आईएमडी ने राहत भरी खबर सुनाई है। आने वाले दिनों में इन स्थानों पर भी झमाझम देखने को मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने हाल ही में बारिश को लेकर अपडेट दिया है। IMD ने देश के 10 राज्यों के लिए बारिश की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि बुधवार को देश के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली में भी बुधवार को बादल छाए रहे। इस दौरान बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हुई।
इन राज्यों में होगी झमाझम
मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तराखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
आईएमडी के मुताबिक कुछ राज्यों में बिजली गिरने की भी संभावना है। इसलिए ऐसे राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। IMD ने कहा कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिर सकती है।