जयपुर : राजस्थान में मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से बड़ी खबर दी गई है। इस समय राज्य में जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान फिर से 45 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में फिलहाल मौसम का इसी तरह का हाल बना रहेगा। आज यानि 21 मई को भी राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में लू चलेगी। लेकिन हालांकि 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट होगी। इस दौरान राज्य के कई जिलों में आंधी-अंधड़ के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा जो पूरी मई चलेगा।
पंजाब के AAP नेता ने राजस्थान में किया मुंह काला, श्रीगंगानगर की महिला ने लगाया रेप का आरोप
राजस्थान का आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान का तापमान स्थिर रहेगा। आज मौसम शुष्क रहने से गर्मी में तेजी रहेगी। तापमान 45 डिग्री के नजदीक रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर में तापमान 21 और 22 मई को सामान्य रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इसके बाद जयपुर में भी तापमान गिरेगा। अगले सप्ताह जयपुर में बादल छाए रहने की संभावना है।
राजस्थान सचिवालय तक पहुंची भ्रष्टाचार की गंगोत्री, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत पर उठाई उंगली
22 से शुरू होगा आंधी बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मौसम लगभग बीते दिन यानी शनिवार जैसे ही रहेगा। लेकिन 22 मई से अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावनाएं है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।