पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से शायद किस्मत रूठ चुकी है। तभी तो उन पर एक के बाद एक मुसीबत आ रही है। कुछ समय पहले इमरान खान के काफिले की गाड़ियों की टक्कर वाली खबर आई और थोड़े ही समय बाद उनके घर पर बुलडोजर चलने की घटना हो गई। इन सब बातों के बारे में सोचें तो ऐसा लगता है कि यह किसी की सोची समझी साजिश होगी।
इमरान खान आज शनिवार को तोशखाना मामले के तहत लाहौर से इस्लामाबाद पेशी के लिए जा रहे थे। तभी उनके काफिलें की दो गाड़िया आपस में टकरा गई। इधर लाहौर में उनके घर से निकलते ही पुलिस ने उनके घर पर हमला बोल दिया। पुलिस ने बुलडोजर से लाहौर स्थित उनके घर जमान पार्क का गेट तोड़ा और अंदर घुस गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों और पीटीआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।
पुलिस के घर में घुसने पर इमरान खान ने ट्वीट किया कि घर पर मेरी पत्नी अकेली है। पंजाब पुलिस मेरे पीछे से मेरे घर में घुस गई है। यह कार्यवाही किस कानून के तहत की गई है। इन सारी घटनाओं के लिए इमरान खान ने नवाज शरीफ को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह सब नवाज शरीफ की प्लानिंग है। वो चाहते है कि मुझे जेल में बंद किया जाए ताकि मैं किसी चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकूं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…