Independence Day 2024 : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर 11वीं बार तिरंगा झंडा फहराया और अपने 103 मिनट के भाषण में कई बड़ी बातें कही। PM ने कहा कि भारत में अगले 5 साल में 75000 मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी। वहीं कोलकाता रेप-मर्डर करने वाले जैसे राक्षसों को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। पीएम ने यह भी कहा कि देश में कम्यूनल नहीं बल्कि सेक्यूलर कोड होना चाहिए। इसी के साथ ही 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत रखी गई है। जिसके हत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
A Secular Civil Code is the need of the hour. pic.twitter.com/MF8IiLs4Tt
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
भारत में सेक्युलर कोड हो
Independence Day 2024 पर प्रधानमंत्री ने यूसीसी को लेकर कहा कि देश में यूसीसी पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए और हर कोई अपने विचार लेकर आए। उन्होंने कहा कि जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, ऊंच-नीच का कारण बन जाते हैं, उन कानूनों का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। अब देश की मांग है कि देश में सेक्युलर सिविल कोड होना चाहिए।
भारत करना चाहता है 2036 ओलंपिक की मेजबानी
Independence Day 2024 पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है। उन्होंने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के भावी मेजबान आयोग (FHC) के साथ बातचीत शुरू करके 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में पहला कदम पहले ही उठा लिया है।
It is our collective endeavour to take development to the last person in the queue. pic.twitter.com/B3V6xeb3PU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
यह भी पढ़ें : 15 August : 78वें स्वतंत्रता दिवस पर CM भजनलाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर जीरो टॉलरेंस
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं। एक समाज के रूप में हमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। भारत में इसके खिलाफ आक्रोश है। मैं इस आक्रोश को महसूस कर सकता हूं। देश को, समाज को, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच हो, इन राक्षसी कृत्यों को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले।
मुझे प्रसन्नता है कि मेरे देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं, जिनमें हर देशवासी का सपना झलक रहा है। pic.twitter.com/IRdy7pG2nk
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
बांग्लादेशी हिंदुओं की चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
कृषि व्यवस्था को ट्रांसफॉर्म जरूरी
उन्होंने कहा कि हमारी कृषि व्यवस्था को अब ट्रांसफॉर्म करना समय की मांग है और ये बहुत जरूरी भी है। हमारे किसानों को इसके लिए हम मदद भी दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम किसानों को आसान ऋण दे रहे हैं, टेक्नोलॉजी की मदद दे रहे हैं, किसान जो पैदावार करता है उसको और बढ़ाने का काम भी हम कर रहे हैं।
मुझे प्रसन्नता है कि मेरे देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं, जिनमें हर देशवासी का सपना झलक रहा है। pic.twitter.com/IRdy7pG2nk
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी
पीएम ने कहा कि हमें वन नेशन वन इलेक्शन का सपना साकार करना होगा क्योंकि इससे देश का भला होगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी जंग
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहने वाली है। कुछ लोग इसे रोकने के लिए मेरे खिलाफ गलत बयान देते हैं, लेकिन मैं साफ कर दूं कि मैं कुछ भी हो जाए भ्रष्टाचार के खिलाफ ये जंग जारी रहेगी।
भारत के अंदर व बाहर दोनों जगह चुनौतियां
मोदी ने कहा कि भारत के अंदर और बाहर दोनों जगह चुनौतियां है और हमें इससे लड़ना है। पीएम ने कहा कि हम इससे पार पाकर ही रहेंगे और देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे।
निराशावादियों से बचना होगा
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग भारत का भला सोच नहीं सकते, वो सिर्फ खुद का भला सोचते हैं। पीएम ने लाल किले से विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि देश के लोगों को इन निराशावादियों से बचना होगा।
हमारी माताओं-बहनों-बेटियों पर अत्याचार के गुनहगारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसा पाप करने वालों में डर पैदा हो। pic.twitter.com/Nu8ktqDxtZ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
देश को कानूनों के जंजाल से निकाला
प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों से हमारे पास जो Criminal Law थे, उन्हें हम न्याय संहिता के रूप में लाए हैं। इसके मूल में दंड नहीं, नागरिक को न्याय के भाव को हमने प्रबल बनाया है। पीएम ने कहा कि लोगों के जीवन में सरकार का दखल कम हो, इस दिशा में भी हमने काम किया है। हमने देशवासियों के लिए 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया, ताकि कानूनों के जंजाल में देशवासियों को फंसना नहीं पड़े।
भारत का रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भर
उन्होंने कहा कि अब भारत का रक्षा क्षेत्र भी आत्मनिर्भर बन रहा है। अब हम दूसरे देशों से आयात करने में ही बिजी नहीं रहते, अब हमारा देश खुद मिसाइलें बनाकर निर्यात कर रहा है।
मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी
पीएम मोदी ने लाल किले से बड़ा एलान करते हुए कहा कि हमारे मेडिकल स्टूडेंट्स को देश के बाहर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है। अब हमने संकल्प लिया है कि हम पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाएंगे।
बच्चों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करने के बाद बच्चों से मुलाकात की और उन्हें हाथ मिलाकर स्वतंत्रता की बधाई दी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।