देश के प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं ने टीवी चैनल्स और एंकर्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शामिल एंकर्स तथा टीवी चैनल्स का विपक्षी नेताओं द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। संभवतया यह देश के इतिहास में पहली बार होगा जब विपक्ष इस तरह से मीडिया का बायकॉट करेगा।
लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
I.N.D.I.A. गठबंधन द्वारा जारी लिस्ट में जिन एंकर्स को ब्लैकलिस्ट किया गया है, उनके नाम क्रमशः अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी,और सुशांत सिन्हा है। इन सभी को सत्तारूढ़ भाजपा का समर्थक मानते हुए इनके बहिष्कार की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा और लोकसभा चुनावों में सनातन के नाम पर चलेगा हिन्दू कार्ड !
विपक्षी दलों के नेता नहीं जाएंगे इन एंकर्स के प्रोग्राम्स में
हाल ही दिल्ली में शरद पवार के घर पर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में तय किया गया था कि एलायंस के नेता और प्रवक्ता कुछ टीवी एंकर्स के प्रोग्राम्स में शामिल नहीं होंगे। इन एंकर्स पर भाजपा तथा आरएसएस का समर्थन करने का भी आरोप लगाया जाता रहा है।
यह भी पढ़ें: इंडिया वर्सेज भारत विवाद के बीच ब्लू डार्ट का बड़ा फैसला, बदल दिया नाम
टीवी प्रोग्राम्स पर होता रहा है विवाद
अक्सर टीवी चैनल्स पर दिखाए जाने वाले प्रोग्राम्स में कई बार बहस आपसी हाथापाई और झगड़े तक पहुंच जाती है। ऐसे में बहुत से लोग इन चैनल्स और इनके यहां दिखाई जा रही बहस पर भी सवाल उठाने लग गए हैं।