कनाडा और भारत सरकार (Bharat Sarkar) के बीच विवाद गहराता जा रहा है। कनाडा ने सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड (Sikh leader Hardeep Singh Nijjar murder case) में भारत सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए भारत के राजनयिक को निष्काषित कर दिया।
जवाब में अब भारत की तरफ से भी कार्यवाही करते हुए कनाडा के राजनयिक को निष्काषित (Canadian Diplomat Expelled) कर दिया गया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से कनाडा सरकार (Canada Sarkar) की तरफ से साजिश के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा की ओर से राजनयिक को निकाले जाने के फैसले का विरोध करते हुए आज कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया। साथ ही उन्हें कनाडा के एक वरिष्ठ उच्चायुक्त को निष्कासित किए जाने की जानकारी दी। इस राजनयिक को पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
कौन है हरदीप सिंह निज्जर?
(Who is Hardeep Singh Nijjar)
इसी साल जून महीने में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर यह हमला कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने किया था। हमले में सिख नेता की हत्या हो गई थी।
भारतीय एजेंसी एनआईए (Indian Agency NIA) ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था। बता दें, निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था। निज्जर, खालिस्तान टाइगर फोर्स (Khalistan Tiger Force) का प्रमुख भी था।