जयपुर। Wheat Farming : एक किसान की 7 पुश्तों की गरीबी उस समय समाप्त हो गई जब उसके खेत में 2 किलो बीज से 120 क्विंटल गेहूं की पैदावार हुई। इसके साथ ही कई ऐसे किसानों का भ्रम भी टूट गया कि जो खेती को घाटे का सौदा मानते हैं। जी हां, यह मामला है महाराष्ट्र के पारनेर का है जहां एक किसान ने 2 किलो बीज से 120 क्विंटल गेहूं की पैदावार करने का कारनामा कर दिखाया। दरअसल, इस किसान ने खेती के लिए गेहूं का अमेरिकन बीज इस्तेमाल किया था जिसका परिणाम चौंकाने वाला रहा।
महाराष्ट्र के पारनेर के रहने वाले इस किसान के हाथ 2 किलो अमेरिकन बीज (American Wheat Seeds) लग गया, जिससें उसने मात्र 4 एकड़ खेत में 120 क्विंटल अनाज की पैदावार कर डाली। भारत में सरकारी MSP के हिसाब से इस पैदावार की मार्केट में कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है। इस वजह से 2 किलो गेहूं के बीज ने इस किसान की पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी। दरअसल, इस किसान को एक रिश्तेदार ने अमेरिका से लाए गए 2 किलो बीज दिए थे जिसके बाद उसने इन्हें बढ़ाना शुरू कर दिया।
इस किसान का नाम कूलाल लाहोटी है जिसने अपने खेत में अमेरिकन बीज बोया। सामान्यतया गेहूं की बालियां 5 से 6 इंच लम्बी होती है, परंतु कूलाल के खेत में लगी गेहूं की फसल में बालियां 9 से 12 इंच लंबी थीं। क्योंकि यह अमेरिकन किस्म का गेहूं था। इसके तहत इस गेहूं की पौधे की एक बाली में 100 से 110 गेहूं के दाने लगे थे। इस वजह से इस किसान के खेत में प्रति एकड़ 30 क्विंटल गेहूं की पैदावार निकली।
किसान लाहोटी का कहना है कि उसके पास पारनेर शिवरा में 14 एकड़ कृषि भूमि है। वो पिछले साल मध्य प्रदेश सें एक रिश्तेदार से अमेरिकन किस्म (American Wheat) के 2 किलो गेहूं के बीज लाए थे। इसके बाद उसकी आधा एकड़ जमीन में सांकेतिक रूप से इसकी खेती की। इससें उनको 15 क्विंटल 85 किलोग्राम गेहूं पैदा हुआ। इसके बाद उन्होंने इस गेहूं का उपयोग बड़े रकबे में किया और बंपर पैदावार प्राप्त की।
यह भी पढ़ें : 500 खर्च कर कमाएं 12 लाख, आईडिया सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा
आपको बता दें कि इसबार केंद्र सरकार ने गेहूं की MSP 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय की है। यदि कोई किसान 110 से 120 क्विंटल उपज ले लेता है तो उसकी अच्छी कमाई हो सकती है। MSP के हिसाब से 120 क्विंटल गेहूं की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये मिल सकती है। वर्तमान में देश में गेहूं की औसत प्रति एकड़ उपज करीब 16-17 क्विंटल है। लेकिन, इस अमेरिकी बीज (American Wheat Farming) से किसान अपनी उपज करीब दोगुनी कर सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…