जयपुर। भारत में केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई स्कीमें चलाई जा रही हैं जिनका मकसद देशवासियों को कई तरह के फायदे देना है. लेकिन अब भाजपा सरकार ने राशन कार्ड धारको के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत उन्हें सरकार की तरफ से 1 किलो चावल ज्यादा मिलेगा.
APL राशकार्ड धारकों को मिलेगा फायदा
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के APL राशकार्ड धारकों के लिए यह फैसला लिया है. एपीएल कार्डधारकों को 1 किलो ज्यादा चावल मिलेगा. इसका फायदा आपको 1 मार्च 2023 से मिल रहा है. इस समय पर इन कार्डधारकों को 7 किलो चावल मिल रहा है. वहीं, इस फैसले के बाद 8 किलो चावल मिलेगा.
सिर्फ 10 रुपये देने होंगे
प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को प्रति किलो 10 रुपये देने होंगे. राज्य में सरकारी राशन का फायदा लेने वाले उपभोक्ताओं को भी 2 कैटेगिरी में बांटा गया है. इसमें पहली कैटेगिरी में एपीएल कार्डधारक आते हैं. वहीं, दूसरी कैटेगिरी में बीपीएल कार्डधारक आते हैं.
इतनी तरह के होते हैं राशन कार्ड
आपको बता दें एपीएल और बीपीएल दोनों ही कैटेगिरी के कार्डधारकों को मिलने वाले राशन की मात्रा में भी अंतर होता है. जिनके पास BPL कार्ड उन्हें APL कार्ड धारकों के मुकाबले सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध होता है.
BPL कार्ड धारक
आपको बता दें प्रदेश में BPL कार्ड धारकों को गेहूं, दाल, तेल, चीनी, नमक, चावल आदि खाने की चीजें सस्ती रेट पर दी जाती है.