जयपुर। आज के समय में लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कॉलिंग के साथ ही सेल्फी और वीडियो शूटिंग करने के लिए किया जाता है। लोग फोन इसलिए खरीदते हैं कि वो बात करने के साथ ही अच्छी-अच्छी तस्वीरें खींच सकें। सेल्फी लेना तो आज के समय में इतना आम है कि लोगों को जैसे ही कोई अच्छी चीज दिखती है, वैसे ही सेल्फी कैमरा लेकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन बता दें, और देशों के अलावा भारत में भी कई ऐसी जगह हैं, जहां सेल्फी लेने पर जुर्माना लिया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में—
मिट्टी में मिल गया खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, लाहौर में घर में घुसकर मारी गोलियां
रेलवे ट्रैक
भारत में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना आपको जेल तक पहुंचा सकता है। जैसा कि आप जानते हैं बेध्यानी में प्लेटफॉर्म पर कितने हादसे होते हैं। इसी को देखते हुए कुछ जगहों के रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना बैन कर दिया गया है।
नोएडा में कार हादसा, मासूम सहित तीन की मौत
कुंभ मेला
कुंभ मेला भारत के सबसे फेमस मेलों में आता है। यहां हजारों-लाखों लोग मेले में शामिल होने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुंभ के मेले में सेल्फी लेना मना है।
बीजेपी पर लगा कांग्रेस के अध्यक्ष की हत्या का आरोप, खड़गे का परिवार संकट में
लोटस टेंपल
भारत के साथ ही पूरी दुनिया में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस हैं जहां सेल्फी लेना बैन है। जैसे आप दिल्ली का लोटस टेम्पल ही ले लीजिए यहां के बाहरी क्षेत्रों में आपको फोटो लेने पर कोई मना नहीं करेगा, लेकिन अंदर प्रेयर स्थान पर सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है।
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की यह है लिस्ट, जरूर पढ़े
गोवा
आपको बता दें कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए गोवा की चट्टानी और समुद्री जगह पर सेल्फी लेना मना है। यहां कई समुद्री जगहों पर फोटो खींचना भी मना कर दिया जाता है। बल्कि यहां के वोटिंग पोल बूथ में भी आप सेल्फी नहीं ले सकते।