- पहले गोल्डन एथलीट बने नीरज
- भारतीयों की रही तिकड़ी
- नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड की लिस्ट
नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में अपने गोल्डन थ्रो भारतीय तिरंगे को फहराने में फिर कामयाब रहे। चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद आई इस खबर ने पूरे भारत का सीना गर्व से चैड़ा कर दिया। वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्डन थ्रो से वे वल्र्ड चैंपियन तो बने ही साथ में भारत में ऐसा करने वाले भी पहले एथलीट बन गए। दूसरे प्रयास में ही थ्रो मारकर उन्होंने गोल्डन मेडल भारत के खाते में डाल दिया।
नीरज के इस कारनामें से भारतीय सेना में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
RPL Today match live: आरपीएल में आज भिड़ेंगी ये टीमें, जानें कहां और कैसे देखें लाइव मैच
पहले गोल्डन एथलीट बने नीरज
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पिछले साल सिल्वर मेडल जीता था। जिसे इस साल उन्होंने गोल्ड में बदल दिया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने हैं। वहीं अभिनव बिंद्रा के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरे भारतीय बने हैं।
दूसरी बारी में जीता दिल
नीरज चोपड़ा के पहले प्रयास में वे तय दूरी 90 मीटर तय नहीं कर पाए। जिसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी पर अपना भाला फेंक उसे सुनहरा बना लिया। जिनके बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपना 87.82 दूरी पर भाला फेंक दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस राखी इन देवताओं को बना लो भाई, जीवन में होगी खुशियां ही खुशियां
भारतीयों की रही तिकड़ी
नीरज के साथ इस प्रतियोगिता में डीपी मनु और किशोर जेना भी शामिल हुए हैं। ये जैवलिन थ्रो के फाइनल में तो नहीं पहुंचे फिर भी टॉप-6 में रहने में कामयाब रहे। जिनमें किशोर जेना पांचवें स्थान पर और डी पी मनु ने छठा स्थान पाया।
नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड की लिस्ट है लम्बी
एशियन गेम्स गोल्ड मेडल,
कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल
टोक्यो ओलंपिक गेम्स गोल्ड मेडल
वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
डायमंड लीग दूसरा स्थान
वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत पदक
एशियाई चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप सिल्वर मेडल
साउथ एशियन गेम्स गोल्ड मेडल