ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में नहीं खेल पाए रोहिल शर्मा दूसरे एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। वहीं जब भारतीय टीम रविवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी तो एक बार फिर से सभी की निगाहें लोकेश राहुल और रविंद्र जडेजा पर रहेगी।
अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे केएल राहुल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में नाबाद 75 रन की पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया था। वहीं घुटने की चोट और फिर हुई सर्जरी के कारण करीब आठ महीने के बाद रविन्द्र जडेजा भी जोरदार वापसी करते हुए न सिर्फ अपनी गेंद (2 विकेट) बल्की अपने बल्ले से भी जोहर दिखाते हुए नाबाद 46 रनों की पारी खेली थी। इसी के कारण उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं भारतीय टीम रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले को जीत कर तीन वनडे मैचों की श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी। उधर दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी वहीं इससे शीर्ष क्रम भी मजबूत होगा। रोहित पारी का आगाज करेंगे जिससे किशन को अपनी जगह टीम में बनानी होगी।
सूर्यकुमार यादव चाहेंगे अपनी लय कायम करना
कोहली और गिल के पहले वनडे में कम स्कोर बनाने को लेकर ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है लेकिन सूर्यकुमार यादव 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं जो चिंता का कारण बन सकता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में विस्फोटकीय बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार अब भी वनडे में वैसी ख्याति अर्जित नहीं कर पाए हैं। इस साल सभी पांच वनडे में वह अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। भारत चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार पर बरकरार रहेगा।
गेंदबाजों ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारत के गेंदबाजों ने मुंबई में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उसे ये दोनों गेंदबाज दूसरे मुकाबले में भी दिखाना चाहेंगे। वहीं पहले मैच में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव अपनी छाप छोड़ने में नाकाफी रहे थे, उसे भुलाते हुए वह दूसरे मुकाबले में गेंद से अपने पूरे दम-खम के साथ मैदान पर उतरेंगे। उधर जेडेजा और हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
दूसरे वनडे के लिए मौसम की भविष्यवाणी आंधी के साथ बारिश की है जिसका मतलब है कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया भी श्रृंखला के दौरान अलग संयोजन आजमाने की कोशिश करेगा। पहले बनडे में ऑस्ट्रेलिया ने चार आलराउंडर- मिशेल मार्श, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मैदान में उतरे थे। इससे वे भारत को ज्यादा परेशान नहीं कर सके थे जो कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए चिंता की बात होगी।