G-20 Summit Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन बैठक की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया। भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 का स्थायी सदस्य बना दिया गया है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट के आगे लगी पट्टी पर 'INDIA' की जगह पर 'BHARAT' लिखा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर उस मुद्दे को और हवा मिल रही है, जिसमें कयास लगाए जा रहे है कि सरकार देश को नाम बदलकर भारत करेगी।
यह भी पढ़े: G20 Summit Delhi: बाइडन से लेकर सुनक तक, जानें दिल्ली-NCR के कौनसे 30 होटल कर रहे मेजबानी
बैठक के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित करना शुरू किया था तो उसी दौरान सबकी नजर उनकी टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर पड़ी। उसमें आमतौर पर इंडिया लिखा हुआ होता है लेकिन वहां भारत लिखा था। ऐसे में देश का आधिकारिक नाम बदलने के मुद्दे को और वजन मिला है। संभव है कि चुनावों से पहले केंद्र सरकार संसद में देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने का प्रस्ताव पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े: World Bank ने पढ़े भारत सरकार की तारीफ में कसीदे, कहा-50 साल का काम 6 साल में निपटाया
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का एलान किया था, लेकिन इसकी कोई भी वजह सामने नहीं रखी। माना जा रहा है कि विपक्ष द्वारा गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखना केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा है। सरकार ने जी-20 के दौरान होने वाले रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र में भी इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाये थे।
यह भी पढ़े: G20 Summit Delhi: रोटी-रोटी के लिए तरस रहे इस देश के लोग! लेकिन G20 में शिरकत करने आएगा दिल्ली
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…