- कई साल से बेच रहा नारियल
Rajasthan Election 2023: साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारियां भी बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दल भी कर रहे हैं। विधानसभा चुनावों में भले ही हर दल अलग-अलग ताल ठोकने की तैयारी कर रहा हो लेकिन लोकसभा चुनावों में दंगल रोचक होने वाला हैं। लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस-आप-टीएमसी समेत देश के बड़े-बड़े मुख्य विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है, जिसका नाम INDIA रखा हैं। इस इंडिया का सामना बीजेपी गठबंधन NDA से होगा।
इंडिया बनाम एनडीए (INDIA vs NDA) की जंग आगामी लोकसभा चुनावों में हर राज्य में देखने को मिलेगी। राजनीति की यह रोचक जंग लगभग हर जुबान पर छाई हुई हैं। इस जंग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजस्थान के अजमेर में एक नारियल विक्रेता ने रक्षाबंधन के मौके पर I.N.D.I.A और NDA गठबंधन के नाम पर जबरदस्त बिक्री का तरीका निकाला है। उसने I.N.D.I.A नाम के नारियल की कीमत 25 रूपये और NDA नाम के नारियल की कीमत 30 रूपये तय की हैं। पूछने पर वह बताता है कि 25 वाले नारियल की क्वालिटी 30 रूपये वाले के मुकाबले थोड़ी हलकी है।
कई साल से बेच रहा नारियल
अजमेर के रहने वाले अवतार सिंह बताते है कि वह पिछले 10 साल से नारियल बेच रहे है। वह ट्रेंड के मुताबिक हर रक्षाबंधन पर नारियल बेचते है। इससे उसकी ग्राहकी भी अच्छी होती है और जिसको जैसा ट्रेंड पसंद होता है, वह उसी हिसाब से खरीददारी करता है। अवतार सिंह से नारियल खरीदने वाले ग्राहकों का कहना हैं कि वह इससे पहले भी कई बार सचिन पायलट, अशोक गहलोत, बीजेपी, कांग्रेस समेत कई नामों के जरिये नारियल बेचता रहा है।
यह भी पढ़े: राखी पर गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा, अब आपको रोज मिलेंगे इतने रूपये