indore cbi raid : एमपी के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली की स्पेशल CBI टीम ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई लोगों को गिरफ्त में ले लिया है। सीबीआई ने इंदौर, भोपाल, रतलाम समेत अलग-अलग जगह पर एक साथ कार्रवाई करते हुए फिल्मी अंदाज में रात में ही छापामारी की। गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले (indore cbi raid) मामले में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने की एवज में CBI निरीक्षक राहुल राज ने रिश्वत मांगी थी। जिसे दिल्ली CBI ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। तो चलिए जुर्म की इस खौफनाक दास्तान के बारे में जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें : Indore- Kota News: 30 लाख के फर्जी किडनैपिंग कांड का खुलासा, दोस्त संग अरेस्ट हुई काव्या
इस बार सीबीआई की एंटी करप्शन टीम (indore cbi raid) ने अजय देवगन की फिल्म रेड की तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रिश्वत मामले में कल रात ही इंदौर में डेरा डाल दिया था। टीम ने स्थानीय अफसरों को कार्रवाई से दूर रखा ताकि खबर लीक न हो। साथ ही उन जगहों की रैकी की जहां कार्रवाई की जानी थी।
CBI और जुर्म से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
रातभर रैकी करने के बाद ही दिल्ली से आए CBI अधिकारी (indore cbi raid) सबसे पहले खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत पाश कॉलोनी पाकीजा लाइफ स्टाइल पहुंचे और तनवीर खान के घर छापा मारा। जहां सबसे पहले सबके फोन जब्त किए गए। अलसुबह करीब चार बजे तक घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। CBI की टीम तनवीर को लेकर रवाना हो गई। तनवीर कार शोरूम में काम करता है।
यह भी पढ़ें : पुणे कार एक्सीडेंट वाली अग्रवाल फेमिली का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन, डॉन छोटा राजन से ऐसे ली मदद
मप्र के के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला (MP nursing college scam) मामले में सीबीआई (indore cbi raid) ने शनिवार शाम अपने ही सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। नर्सिंग कॉलेज प्रवेश में हुए घोटाले मामले में कॉलेज की सही रिपोर्ट देने के बदले सीबीआई निरीक्षक राहुल राज ने रिश्वत की मांग की थी। कुल मिलाकर जब देश की टॉप एजेंसी ही करप्शन का शिकार है तो भला पुलिस से क्या ही उम्मीद की जा सकती है।
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…