Islam me Minar : इस्लाम दुनिया का एक ऐसा मज़हब जिसमें हर चीज का साइंटीफिक कारण होता हैं। आपने मस्जिद में मीनार देखी होगी। मन में सवाल आया होगा कि मस्जिद के किनारों पर ये मीनारें क्यों बनाई जाती हैं। हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि मस्जिद में मीनार क्यों (Islam me Minar) बनाई जाती हैं। ताकि आपको भी पता चल सके कि मुसलमान कोई भी अमल बिना सोचे समझे नहीं करते है। ये पोस्ट आप सब लोग जमकर शेयर करें ताकि गैर मुस्लिमों को भी मीनार की हकीकत मालूम चल सके।
यह भी पढ़ें : मंदिर-मस्जिद के ऊपर बने गुंबद से जुड़े रहस्य कर देंगे आपको हैरान, दिल थाम कर पढ़ें पूरा इतिहास
मस्जिद में मीनार बनाने का मुख्य कारण अजान देना है। बस्ती में दूर दूर तक मोअज्जिन की आवाज पहुंच सके इसके लिए पहले के ज़माने में बुलंद मीनारें बनाई जाती थी, जिनमें ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ियां भी होती थी। जैसा कि आप लोग कुतुबमीनार में देख सकते हैं। उस ज़माने में लाउड स्पीकर नहीं होते थे तो अज़ान की आवाज़ दूर तक पहुंच सके इसके लिए लंबी लंबी मीनारें बनाई (Islam me Minar Kyu Banate Hai) जाने लगी। फिर आज के जमाने में मीनारें मस्जिद की शान और रुतबे को दर्शाने के लिए बनाई जाने लगी।
इस्लामी जगत से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
मीनार शब्द अरबी भाषा के लफ्ज मनारा से बना है। जिसका मतलब लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ होता है। अंग्रेजी का शब्द मीनारेट (Minaret) यही से निकला है। वहीं अरबी में मनार का मतलब किसी जगह का स्टैंड होता है। यानी मीनार का मतलब होता है कि मस्जिद की लोकेशन दिखाने वाला लाइट हाउस जैसा कि समंदर में होता है।
यह भी पढ़ें : दुबई में शरीयत के बजाय लचीला कानून क्यों है, वजह जान लें
मीनार तुर्की की स्थापत्य कला है। इराक़ में बौनी, सर्पिल ढांचों वाली व मोटी मीनारों से लेकर ऊंची, उत्कृष्ट व पतली पेंसिल जैसी मीनारें तामीर की जाती रही है। मीनार का आधार अक्सर चौकोर होता है। भारतीय इस्लामी वास्तुकला की बात करें तो दिल्ली की क़ुतुब मीनार इसका बेस्ट उदाहरण है। वही आज के दौर में मीनार अजान के लाउडस्पीकर टाकने के काम आ रही है। कई लोगों ने तो इसे इस्लाम का स्टेटस सिंबल मान लिया है। जबकि असली मीनार तो आपके दिल की मीनार है जिसे ईमान की बुनियाद पर बुंलद कीजिए।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…